TRENDING TAGS :
विहिप के काशी प्रांत महामंत्री को चाकू मार किया लहूलुहान
सूचना पर डायल 100 व कल्पवासी थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के दौरान सेमारू के कर्मचारियों के कमरे में शराब की बोतलें भी बरामद हुई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया हालांकि चाकू बरामद नहीं हो सका।
आशीष पाण्डेय
कुंभ नगर: शुक्रवार को कुंभ नगरी के कल्पवासी थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 दक्षिणी पटरी पर पानी बहाने से मना करने पर मुम्बई से आए एक पंडाल के कर्मचारी ने नशे में धुत होकर विहिप के काशी प्रांत महामंत्री को चाकू से मारकर लहुलूहान कर दिया।
कुंभ नगर में ओल्ड जीटी रोड सेक्टर 15 दक्षिणी पटरी पर सामाजिक जनकल्याण समिति है। जिसके प्रभारी विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत महामंत्री लालमणि तिवारी है। वहीं बगल में मुम्बई से एक प्रोजेक्टर पर आए भक्ति के नए रंग सेमारू के संग का प्रोजेक्ट शिविर लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें— मौनी अमावस्या पर भीड़ एवं यातायात व्यवस्था को लेकर मेला प्रशासन ने तैयार की रणनीति
सेमारू शिविर का दूषित पानी सामाजिक जन कल्याण समिति में अन्दर की तरफ बहकर जा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर लालमणि तिवारी पहुंचे और सेमारी के कर्मचारी अमित जो कि मुम्बई का रहने वाला है। उसे कहा कि नाली के पाइप को थोड़ा नीचे कर दो। जिससे पानी मेरे यहां भी न जाए और तुम्हें भी आराम रहे। बस इसी बात पर शराब के नेश में धुत अमित उखड़ गया और देख लेने की चेतावनी देकर अंदर चला गया।
ये भी पढ़ें— मामला निर्णायक दौर में है इसलिए धैर्य एवं चिंतन के साथ कदम बढ़ाएं: भागवत
लालमणि तिवारी अपने शिविर के बाहर खड़े ही थे कि अचानक अमित चाकू लेकर पहुंचा और जब तक लालमणि कुछ समझ पाते उसने सिर पर प्रहार कर लहुलूहान कर दिया। यह देख जब शिविर के लोग शोर मचाकर दौड़े तो न केवल अमित बल्कि सेमारी के अन्य कर्मचारी भी भाग निकले।
सूचना पर डायल 100 व कल्पवासी थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के दौरान सेमारू के कर्मचारियों के कमरे में शराब की बोतलें भी बरामद हुई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया हालांकि चाकू बरामद नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें— कल से यूपी में होगा कांग्रेस का चुनावी शंखनाद, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!