TRENDING TAGS :
बीजेपी विधायक का जागा पुलिस प्रेम, नारेबाजी करते वीडियो वायरल
विधायक ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि नेता-पुलिस भाई भाई। बीजेपी विधायक को अपनी गरिमा का नही है ख्याल, पुलिस से मित्रता को लेकर विधायक की नारेबाजी लोगों में चर्चा का विषय बनी है।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बछरावां से बीजेपी विधायक राम नरेश रावत अपने कारनामों के चलते मंगलवार से चर्चा में हैं। कल बेसिक शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में सोते हुए उनका वीडियो चर्चा में था तो आज पुलिस प्रेम में उनकी नारेबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ है।
सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक राम नरेश रावत का बीच बाजार नारेबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें बीजेपी विधायक राम नरेश रावत स्वयं नारेबाजी कर रहे हैं।
ये भी देखें : सख्ती के बावजूद नहीं सुधर रहे शिक्षक, नहीं आते स्कूल, दांव पर छात्रों का भविष्य
विधायक ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि नेता-पुलिस भाई भाई। बीजेपी विधायक को अपनी गरिमा का नही है ख्याल, पुलिस से मित्रता को लेकर विधायक की नारेबाजी लोगों में चर्चा का विषय बनी है।
ये भी देखें : रेलवे अब इस सिस्टम से रेल की पटरियों के टूटने का लाएगा पता
उल्लेखनीय हो कि कल मंगलवार को योगी सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल जिले में स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित बच्चों को किताबें और ड्रेस बांटने पहुंची थी। लालगंज के बीआरसी केंद्र पर उनके कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और अभिवावक सम्मिलित हुए थे।
सरकार के मंत्री का कार्यक्रम होने के नाते विधायक और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस बीच विधायक बछरांवा राम नरेश रावत मंत्री के साथ मंच पर थे। जब बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल लोगों को संबोधित कर रही थी तो वो सोते हुए पाए गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!