TRENDING TAGS :
हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी से भड़के ग्रामीण, थाने में की जमकर तोड़फोड़
आजमगढ़: बरदह थाने में उपद्रवियों ने एक हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद थाने में जमकर बवाल काटा। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए सैकड़ों महिलाएं और पुरुष थाने में घुस गए और तोड़फोड़ की।
पूरे घटनाक्रम में जहां 1 दरोगा सहित लगभग आधा दर्जन से भी ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं कई अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने पूरे मामले में अब तक 60 से अधिक लोगो को हिरासत में लिया है। पुलिस अन्य लोगो को चिन्हित कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
क्या है मामला ?
-आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर संतोष भारती गंभीरपुर थाने में एक लूट के मामले में आरोपी था।
-उसे गंभीरपुर थाने की पुलिस और स्वात टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
-जिसके बाद गंभीरपुर थाने की पुलिस उसे किसी और थाने पर लेकर चली गई।
-गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए गांव की सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और उसके परिजनों ने थाने में हमला बोल दिया।
ग्रामीणों ने तोड़ी पुलिस की गाड़ियां
ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल
-इस दौरान एक दरोगा सहित लगभग आधा दर्जन से भी अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
-ग्रामीणों ने थाने में रखे सामानों को भी तहस-नहस कर मालखाने को लूटने की कोशिश की।
-आजमगढ़-जौनपुर रोड पर ग्रामीणों ने रास्ता रोक दिया, जिसके कारण वहां जाम लग गया।
-हालांकि पुलिस कर्मियों की तत्परता के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।
-आनन-फानन में लगभग 10 थानों की पुलिस सहित पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया।
घटना के बाद तैनात पुलिस फ़ोर्स
क्या कहना है पुलिस का
-पुलिस ने इस मामले में 60 से ज्यादा लोगो को हिरासत में लिया है।
-पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि हिस्ट्ररशीटर को छुड़ाने पहुंचे संतोष के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर तोड़फोड़ की।
-इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटे आई हैं।
-पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
-इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!