TRENDING TAGS :
Sonbhadra Crime News: चंपा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, पोते ने ही कर दी अपनी दादी की हत्या, वजह जान होंगे हैरान
Sonbhadra Crime News: रिश्ते में पोते लगने वाले तथा अकेली रहने के बाद दादी की देखभाल कर रहे युवक ने ही पहले गला दबाकर हत्या की। इसके बाद घटना को दूसरा रूप देने के लिए चाकू से गला रेत (slit the throat with a knife) दिया।
Sonbhadra News: सोनभद्र जनपद (Sonbhadra) के चोपन थाना क्षेत्र (Chopan police station area) के कुरहुल गांव (Kurhul Village) में अकेली रह रही वृद्धा की हुई हत्या (murder of old woman) के मामले का पुलिस (UP Police) ने शुक्रवार को खुलासा किया।
उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि रिश्ते में पोते लगने वाले तथा अकेली रहने के बाद देखभाल कर रहे युवक ने ही की थी। उसने वृद्धा से रूपया मांगा, न मिलने पर पहले गला दबाकर हत्या की। इसके बाद घटना को दूसरा रूप देने के लिए चाकू से गला रेत (slit the throat with a knife) दिया। शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) कर चालान कर दिया। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
कुरहुल निवासी चंपा देवी 80 वर्ष की हत्या का मामला
बताते चलें कि गत 18 फरवरी की रात कुरहुल निवासी चंपा देवी 80 वर्ष की हत्या कर दी गई। उनका शव उनके घर में गला कटे हालत में पाया गया था। उनके कोई संतान नहीं थी। छह माह पूर्व पति की मौत होने के बाद से अकेले रह रही थी। उनके पट्टीदार देखभाल कर रहे थे। वहीं रिश्ते में पोता लगने वाले पट्टीदारी के देवराज पांडेय 22 वर्ष पुत्र राम निहोर पांडेय निवासी कुरहुल उनकी देखभाल कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक घटना की शाम वह चंपा देवी के घर पहुंचा और उनसे रूपये की मांग की। चंपा ने इससे इंकार कर दिया तो इससे देवराज आगबबूला हो उठा और गुस्से में आकर उसने गला दबा दिया। इसके बाद घटना को किसी दूसरे द्वारा अंजाम दिए जाने की बात कहते हुए, चाकू से गला रेत दिया। घटना के करीब दो घंटे बाद जब बह रहा खून पूरी तरह से सूख गया तब उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को घटना को जानकारी दी।
घटना में प्रयुक्त चाकू और मृतका चंपा देवी का मोबाइल भी बरामद
पुलिस के साथ घटना की जानकारी पाकर अगले दिन पहुंचे मीडियाकर्मियों को भी देवराज ने बताया कि वह आया था तो मुख्य दरवाजा बंद था। खिड़की के रास्ते अंदर घुसकर देखा तो वृद्धा का गला रेते हाल में शव पड़ा हुआ था और गले में बहा खून सूखा पड़ा था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो देवराज की ही गतिविधियां संदिग्ध नजर आई।
विवेचना आगे बढ़ी तो उसकी हत्या में शामिल होने की पुष्टि हो गई। प्रभारी निरीक्षक चोपन केके सिंह ने बताया कि आरोपी को थाना क्षेत्र के सलखन स्थित बसकटवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और मृतका चंपा देवी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने रूपये न मिलने पर हत्या की बात कबूली है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!