Sonbhadra: सोनभद्र में गरजे सीएम योगी, बोले- गुंडों-माफियाओं की जगह अब जेल या दूसरा लोक

Sonbhadra: सोनभद्र के हाइडिल ग्राउंड में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे। संबोधन में उन्होंने पूर्व की सरकारों पर त्योहारों के समय दंगे कराने, खनन बंद करने और भू माफियाओं को शह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में माफियाओं गुंडों की जगह या तो जेल में है या फिर दूसरे लोक में।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 22 Dec 2021 10:24 PM IST
Sonbhadra News In hindi
X

सोनभद्र में सीएम योगी आदित्यनाथ।  

Sonbhadra: सोनभद्र के हाइडिल ग्राउंड (Hydil Ground of Sonbhadra) में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जमकर गरजे। 35 मिनट के संबोधन में उन्होंने पूर्व की सरकारों पर त्योहारों के समय दंगे कराने, खनन बंद और भू माफियाओं को शह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार (BJP Government) में माफियाओं गुंडों की जगह या तो जेल में है या फिर दूसरे लोक में। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के साथ ही जनपद को जल्द हवाई सेवा से जोड़ने का वायदा भी किया।

सोनभद्र आई जन विश्वास यात्रा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गाजीपुर (Ghazipur) से चलकर चंदौली (Chandauli) के रास्ते सोनभद्र (Sonbhadra) आई जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) को सभी से आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने सोनभद्र को प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा। 2017 से पहले अराजकता थी। खनन, भू, वन माफिया संपदाओं, गरीबों का शोषण करते थे। लोग पीने के पानी के लिए तरसते थे।


मेडिकल कॉलेज से सोनभद्र के साथ पड़ोसी राज्य के लोग होंगे लाभान्वित

2017 के बाद हमारी सरकार ने गरीबों को आवास, बिजली, प्रत्येक व्यक्ति के लिए हर घर नल योजना (Har Ghar Nal Yojana) दी। यहां के लोगों ने मेडिकल कॉलेज की कल्पना भी नहीं की थी लेकिन आज यहां एम्स (AIIMS), पीजीआई (PGI) की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना का काम शुरू कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार यानी केंद्र-प्रदेश में एक सोच, एक विचारधारा की सरकार है। इससे उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। मेडिकल कॉलेज से सोनभद्र के साथ पड़ोसी राज्य के लोग भी लाभान्वित होंगे। इसके लिए 300 करोड़ की धनराशि दी गई है। इससे 500 बेड का अस्पताल, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रदेश में 2017 के पहले थी अराजकता

सीएम ने कहा कि प्रदेश में 2017 के पहले अराजकता थी। पर्व, त्योहार के पहले दंगे शुरू हो जाते थे। सोनभद्र में भी दंगा होता था। जन्माष्टमी जुलूस, नवरात्र पूजा, कांवर यात्रा पर पाबंदियां लगा दी जाती थीं। अब रामलीला का आयोजन, दीपावली का पर्व भव्यता से मन रहा है। कोरोना कंट्रोल में है। पहले की सरकार में रामभक्तों पर गोली चलती थी। अब राम मंदिर निर्माण हो रहा है। भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही है। पिछली सरकार ने कांवर यात्रा रोकी थी। अब पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने विश्वनाथ कारीडोर (Shree Kashi Vishwanath Corridor) का सपना साकार कर दिया है। पिछली सरकारें अन्न हड़पती थीं, लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रखती थी। लोगों की और सरकार की संपदा माफिया लूट रहे थे। अब उनकी जगह जेल या दूसरा लोक निर्धारित हो गया है।


सीएम ने कहा कि सरकारें जब संवेदनशील होती हैं, तभी जनविश्वास यात्रा का आनंद आता है। चार दिन से निकल रही यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है। इसके जरिए जनता पिछली सरकार के कृत्यों का जवाब दे रही है। कहा कि जभ सही सरकार जब आती है तो योजनाओं की सौगात, सड़क, बिजली, शिक्षा, अन्न योजना, फ्री वैक्सीन, जैसी सुविधाएं मिलने लगती हैं। लगाया कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ेगा

सोनभद्र को मेडिकल कॉलेज की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कोरोना के जिस ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) ने अमेरिका, चीन रूस को पस्त कर रखा है। उसका भारत में कोई असर नहीं है। यह वैक्सीनेशन का कमाल है। कहा कि सोनभद्र को मेडिकल कॉलेज की सौगात (Medical college gifted to Sonbhadra) दे दी है। अब इस जिले को वायु सेवा से जोड़ेंगे। शीघ्र म्योरपुर में एयरपोर्ट (Airport in Mayorpur) प्रारंभ कराया जाएगा।


चुनावों में फिर से जीत दिलाने की अपील की

जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के लिए आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि यह यात्रा उपलब्धियों को लेकर आपके बीच पहुंची है। सरकार ने सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से बचाव का बेहतर प्रबंधन दिखाया है। कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी की वैकेंसी निकलती थी तो महाभारत के सारे रिश्ते वसूली के लिए निकल पड़ते थे। पर्व त्योहार पर दंगे शुरू हो जाते थे। अब न कोई दंगा हो रहा है, न भू माफियाओं का आतंक। भारत माता की जय और जय श्रीराम के घोष के साथ संबोधन समाप्त करते हुए जिले के लोगों से चारों विधानसभा में फिर से जीत दिलाने की अपील की।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!