Sonbhadra News: नए सीएमओ ने CHC घोरावल और कोविड टीकाकरण सेंटरों का किया दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं और कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति जानी

Sonbhadra News: नवागत सीएमओ डॉ. राजेश कुमार ठाकुर ने बृहस्पतिवार को जिले का दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं और कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति जानी।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 7 Jan 2022 11:23 PM IST
New CMO Dr Rajesh Kumar Thakur visits Ghorawal CHC and Kovid Vaccination Centers
X

स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए सीएमओ डॉ. राजेश कुमार ठाकुर। 

Sonbhadra News: नवागत सीएमओ डॉ. राजेश कुमार ठाकुर (CMO Dr. Rajesh Kumar Thakur) ने बृहस्पतिवार को जिले का दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं और कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति जानी। इस दौरान जहां घोरावल सीएचसी (Ghorawal CHC) में कई कमियां पाई गईं। वहीं, कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों (covid vaccination centers) पर भी एहतियातन बरतने को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल के निरीक्षण में पाया कि यहां के बाहरी परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं थी। चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक ओपीडी करते मिले। इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण में पाया गया कि बेडों पर साफ चादर नहीं बिछी थी, जिसे तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए।


प्रसव कक्ष की सफाई ठीक से कराए जाने के दिए निर्देश

प्रसव कक्ष-लेबर रूम के निरीक्षण में पाया कि एक प्रसव हुआ था जिसका वजन लिया गया था लेकिन लेबर रूम साफ नहीं था। संबंधित स्टाफ नर्स और महिला चिकित्सक को निर्देर्शित किया गया कि प्रत्येक दशा में प्रसव कक्ष की सफाई ठीक से कराई जाए, ताकि नवजात एवं प्रसूता को संक्रमण से बचाया जा सके। एक्सरे रूम के निरीक्षण में मशीन ठीक मिली लेकिन संचालन बंद मिला।


15-18 वर्ष तक के 814 बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन

चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एक्सरे-प्लेट और अन्य सामान नहीं है। सीएमओ ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्टोर) को सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। यहां के बाद सीएमओ कोविड वैक्सीनेशन सेंटर सोनांचल इंटर कॉलेज (Covid Vaccination Center Sonanchal Inter College) का निरीक्षण किया। 15-18 वर्ष तक के 814 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगी। 310 बच्चों को वैक्सीन लगाया जाना शेष था। कोविड प्रोटोकॉल के पालन, जरूरी एहतियात और साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!