TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: जहरीली शराब ने युवक की निगली जिंदगी, परिजनों ने पुलिस पर ये लगाए आरोप
Sonbhadra News: सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए।
मृत युवक के साथ परिजन।
सोनभद्र। सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार की शाम जहरीली शराब के सेवन से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए। मौत के मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
परिजनों के मुताबिक सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के कुतलूपुर (गौरहीं) गांव निवासी मंगरु चौहान (19) मदन लाल चौहान रविवार की दोपहर 3:00 बजे के करीब गाजीपुर से उसके गांव आए एक युवक के साथ घर पर से कुछ दूरी पर स्थित एक किराने की दुकान से नमकीन एवं अन्य सामान खरीदा। इसके बाद वहां से कुछ दूर जाकर अवैध कच्ची शराब खरीदी। शराब पीने के बाद जैसे ही वह घर पहुंचा, लड़खड़ाते हुए गिरकर बेहोश हो गया।
तभी परिजनों ने उसे उपचार के लिए तुरंत मधुपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप
उधर, परिजनों का कहना है कि उसके गांव और आसपास में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। साथ में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके घर के बेटे की हुई मौत को भी दबाना चाहती है।
कांग्रेस नेता ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
उधर, कांग्रेस नेता धीरज पांडेय ने कहा कि जहरीली शराब के सेवन से ही युवककी मौत हुई है और क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को पुलिस की सहयोग होने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है। साथ में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद जैसी स्थितियां बनेंगी उसके अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!