TRENDING TAGS :
मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता अवधेश मिश्रा
नवीन परिवेश नवीन पहल के अंतर्गत मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट के द्वारा पूर्व की भांति ही रामचरितमानस पर आधारित प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ ।
लखनऊ: नवीन परिवेश नवीन पहल के अंतर्गत मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट के द्वारा पूर्व की भांति ही रामचरितमानस पर आधारित प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री आदरणीय अवधेश मिश्रा प्रतापगढ़ से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सुप्रसिद्ध गायिका नृत्यांगना प्रोफेसर रेखा मिश्रा द्वारा सुंदर वाणी वंदना से हुआ,कार्यक्रम का संचालन साधना मिश्रा विंध्य द्वारा संपन्न किया गया कार्यक्रम में देश विदेश के बहुत से प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में नीलम शुक्ला कीर्ति तिवारी जी गीता पांडे शिवा सिंघल, रजनी शुक्ला, गायत्री ठाकुर, सरला विजय, अनीता त्रिपाठी, डॉक्टर ज्योत्सना सिंह साहित्य ज्योति, अपर्णा त्रिपाठी , संतोष सिंह हसौर जीवैभवी सिंह, वीना आडवाणी ,योगिता चौरसिया , कामिनी श्रीवास्तव , रेनू मिश्रा , अर्चना चंचल ,आशुतोष, मोहन सिंह , रीमा ठाकुर , चंद्र प्रकाश चंद्र , सुशील कुमार , अंशु तिवारी , वरिष्ठ कवि आनंद खत्री , नगेंद्र बालाजी डॉक्टर सुषमा तिवारी , आराध्या दुबे, शशि तिवारी ,कुमारी चंदा , नूतन मिश्रा , राजेश्वरी , चंद्रकला , इंदिरा , नीलम वंदना , चेतना चेतन , आदरणीय विद्या शुक्ला , अर्चना चंचला , दीपिका शर्मा , तथा अभिजीत शर्मा उपस्थित रहे और प्रतिभाग के द्वारा सभी ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की कार्यक्रम के अंत में मां विंध्यवासिनी ट्रस्ट की संस्थापिका साधना मिश्रा विंध्य ने सभीका आभार व्यक्त करते हुए कहा कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान में चल रही कठिन परिस्थितियों में नकारात्मकता को समाप्त कर सकारात्मकता की ओर बढ़ने का एक प्रयास है जो कि मात्र धर्म और संस्कृति के द्वारा ही संभव है।
कार्यक्रम रहा सफल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय अवधेश मिश्रा ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा रामचरितमानस त्यागी की कथा है। हम सभी को अपने अंदर विद्यमान अन्याय का त्याग करना होगा हम बदलेंगे जग बदलेगा हम सभी को सुधार के साथ नई पीढ़ी को संस्कृति और संस्कारों से जोड़ना होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया ,संस्कृति के संवर्धन के साथ कार्यक्रम पूर्णता सफल रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!