Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
बीजेपी वाले नेता जी SO को धमका रहे थे, वीडियो हुआ वायरल
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के बीजेपी नेता संजय सिंह का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में नेता थाना तरकुलवा के एसओ विनय सिंह को भीड़ में धमकाते नजर आया रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तुलसीदास पुण्यतिथि : जब प्रेत ने गोस्वामी जी को कराया था भगवान राम के साक्षात् दर्शन
यह भी पढ़ें: पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पूरी तरह से नहीं लगाई रोक
यह भी पढ़ें: यहां शादी करेंगे दीपिका-रणवीर! एक दिन का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश
ये भी देखें : मितरों ! 10 पॉइंट्स में जानिए, वर्ष 1940 से अधिक पुराना नहीं है दीवाली और पटाखों का रिश्ता
क्या है वीडियो में
बीजेपी नेता पुलिसकर्मी पर मोबाइल लूट के आरोपी को छोड़ने का दबाव बना रहा हैं। यह भी कह रहे हैं कि हर बात मंत्री जी (सूर्यप्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री यूपी) से कहना पड़ेगा, अब आर पार होगा देखिएगा, समझियेगा आप... जिस पर एसओ यह कहता दिख रहा है की हम आर-पार करने के लिए नहीं है हम खुद ही चले जाएंगे।
वहीं इस मामले पर एसपी एन कोलांचि ने बताया की एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी नेता एसओ पर दबाव बना रहा है। एसओ ने खुद कॉल कर के उन्हें बताया है। इसमें सीओ को जांच दी गई है। उन्होंने बताया की वे एसओ को खुद बुलाकर बात करेंगे और सबूत के आधार पर कार्यवाई होगी।
गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को पथरदेवा के महुवारी इंटर कालेज में स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही का पुण्यतिथि का कार्यक्रम था। उसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही थे। कार्यक्रम के समापन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर मंत्री के जाने के बाद का यह मामला है।
संजय सिंह जिला थोक उपभोक्ता सहकारी समिति के जिलाध्यक्ष भी हैं।
[video width="200" height="360" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/10/VID-20181023-WA0009.mp4"][/video]
[video width="456" height="360" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/10/VID-20181023-WA0010.mp4"][/video]
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!