TRENDING TAGS :
यूपी : पुलिसकर्मी ने बेवजह की पिटाई, अब वीडियो हुआ वायरल
बलिया : यूपी के बलिया में पुलिस द्वारा एक युवक की डंडे से सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। मामला 23 अक्टूबर 2018 को बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव का है।
ये भी देखें :बवाली वकील दीप्ति चौधरी जमानत पर रिहा, बार एसोसिएशन ने रद की सदस्यता
ये भी देखें :डिजिटाइज्ड फाइलें आॅनलाइन न होने से बढ़ रही दुश्वारियां दो हजार से अर्जियां लंबित
ये भी देखें :अब देखें BHU के रंगीन मिजाज ‘चौबे सर’ का वायरल वीडियो
ये भी देखें :बनारस में अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, इतने का माल हुआ जब्त
पुलिस द्वारा पिटाई खा रहे युवक की माने तो एक ट्रेक्टर पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए अपने गांव से निकल रहा था मैं लोगो को साइड करा रहा था तभी एक सिपाही दारू पीकर उधर से आया और मुझे धक्का मार दिया। जब मैंने सिपाही से पूछा कि आप गाड़ी देखकर क्यो नही चला रहे है तब तक सिपाही मेरा कॉलर पकड़ कर पिटाई करने लगा गांव वालों ने किसी तरह मुश्किल से मुझे सिपाही से छुड़ाया।अब पुलिस उल्टा मेरे और गांव के लोगो पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि गांव वाले मूर्ति गाड़ी पर चढ़ा रहे थे तभी एक सिपाही की गाड़ी से एक व्यक्ति को धक्का लग गया था उसके बाद मारपीट हो गई इस संबंध में सिपाही की ओर से मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है कुछ लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है।
[playlist type="video" ids="283412"]
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!