कोरोना के कहर पर वेबिनार, विद्वानों ने रखे इस महामारी पर अपने विचार

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वित्तीय अध्ययन एवं गणित विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ’कोविड –19 के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और संभावनाएं’ विषय पर एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन आज मंगलवार को किया गया ।

suman
Published on: 9 Jun 2020 9:54 PM IST
कोरोना के कहर पर वेबिनार, विद्वानों ने रखे इस महामारी पर अपने विचार
X

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वित्तीय अध्ययन एवं गणित विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ’कोविड –19 के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और संभावनाएं’ विषय पर एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन आज मंगलवार को किया गया ।

वेबीनार में बतौर मुख्य अथिति, अडाडिस अबाबा विश्वविद्यालय इथिओपिया के प्रो. नागेश्वर दुबे ने कोरोना महामारी के चलते अविकसित देशों एवं विकासशील देशों के उच्च शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से चर्चा की । प्रो दुबे ने बताया कि किस प्रकार से स्नातक और परास्नातक स्तर की कक्षाओं की शिक्षा और मूल्याकंन के कार्यों में बदलाव आ रहा है ।

यह पढ़ें..मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे सांसद, किया ये सराहनीय कार्य

मोतीलाल नेहरू नेशनल इनस्टीट्यूट आफ़ टेक्नोलाजी, प्रयागराज के प्रो. रविन्द्र त्रिपाठी ने पूंजी और मजदूरों के मुक्त विचरण को इस महामारी का मुख्य कारण बताया । साथ ही इस समस्या से निपटने के लिये लोकल स्तर पर निर्माण और रोजगार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होनें प्राकृतिक संसाधनों के सीमित दोहन की जरुरत को इंगित किया ।

इस अवसर व्यवसायिक सलाहाकार और अंतराष्ट्रीय ट्रेनर रश्मि रंजन ने अर्थव्यव्सथा के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कम्पनियों के व्यवसाय में किये गये बदलावों के उदाहरण से बताया कि किस प्रकार निर्माण, इ-कामर्स, फ़ैशन, खुदरा व्यापार और होटल आदि के क्षेत्र में व्यापार के तरीकों में परिवर्तन लाकर कम्पनियां अपने व्यापार को बचाने का प्रयास कर रहीं हैं ।

यह पढ़ें...ICC का बड़ा फैसला: गेंद चमकाने के लिए खिलाड़ी अब नहीं कर सकेंगे ये काम

गांबिया विश्वविद्यालय, अफ़्रिका से ड़ा शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यह वक्त जीविका और जीवन के बीच में किसी एक को चुनने की चुनौती लेकर आया है । उन्होंने करोना से उत्पन्न आर्थिक संकट की तुलना 1930 की वैश्विक मंदी से की और नये चुनौतियों से लड़ने की जरुरत पर बल दिया ।

लिवर पूल जान मार्स विश्वविद्यालय लंदन के प्रो. रामेश्वर दुबे ने बताया कि सिर्फ़ शोशल डिस्टेन्सिंग से करोना के कहर को कुछ समय के लिये टाला जा सकता है पर इससे बचा नहीं जा सकता है । उनका कहना था कि भारत में सिर्फ़ बहस हो रही है पर जमीनी काम नहीं हो रहा है ।कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. बी. बी. तिवारी ने दोनों विभागों को वेबिनार के सफ़लता के लिये शुभकामनाएं दी।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!