TRENDING TAGS :
UP में एक नई शुरुआत, हर महीने इस तारीख को मनेगा ‘खुशहाल परिवार दिवस’
ग्राम्य स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) 21 नवंबर से शुरू होगा। इसके आयोजन में परिवार नियोजन के साधनों को केन्द्रित करते हुए ‘खुशहाल परिवार दिवस’ वृहद रूप में मनाया जायेगा। ये दिवस प्रतिमाह 21 तारीख को मनाया जायेगा तथा इस तिथि पर यदि कोई राष्ट्रीय अवकाश होगा, तो अगले कार्य दिवस पर इसका आयोजन किया जायेगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग पूरे राज्य में "खुशहाल परिवार दिवस" को व्यापक रूप में मनाएगा। इसके पीछे का उद्देश्य है- मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी और परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका तय करना। प्रदेश सरकार ने अब इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर हर माह की 21 तारीख को "खुशहाल परिवार दिवस" मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर राज्य से लेकर गांव तक सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर परिवार नियोजन संबंधी गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
ये भी देखें: मोदी सेना के हुए कायल: जमकर की तारीफ, पाकिस्तान को ऐसे ललकारा
"खुशहाल परिवार दिवस" में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मंत्री होगें उपस्थित
इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि वह स्वयं कल 21 नवम्बर को जनपद सिद्धार्थ नगर में "खुशहाल परिवार दिवस" के आयोजन में उपस्थित रहेंगे। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, इसके प्रति जागरूकता लाने और इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए निर्देश
इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश स्तर पर सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी और परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका तय करना है। प्रदेश सरकार इन सेवाओं को समुदाय स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।
ये भी देखें: सोने-चांदी की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी, फटाफट चेक करें नया रेट
10 दम्पत्ति की काउंसलिंग का लक्ष्य
बता दें कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए जनपद के हर ब्लॉक पर 10 दम्पत्ति की काउंसलिंग का लक्ष्य दिया गया है। टारगेट ग्रुप में आने वाली सभी महिलाओं की लाइन लिस्टिंग शहरी एवं ग्रामीण समुदाय में आशा कार्यकर्ता द्वारा की जायेगी।
प्रतिमाह 21 तारीख को मनाया जायेगा ‘खुशहाल परिवार दिवस’
मिशन निदेशक ने यह भी बताया है कि ग्राम्य स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) 21 नवंबर से शुरू होगा। इसके आयोजन में परिवार नियोजन के साधनों को केन्द्रित करते हुए ‘खुशहाल परिवार दिवस’ वृहद रूप में मनाया जायेगा। ये दिवस प्रतिमाह 21 तारीख को मनाया जायेगा तथा इस तिथि पर यदि कोई राष्ट्रीय अवकाश होगा, तो अगले कार्य दिवस पर इसका आयोजन किया जायेगा।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!