मुलायम अपने बेटे अखिलेश की ताकत बनेंगे या देंगे भाई शिवपाल का साथ?बढी हैं दोनों दलों के नेताओं की धड़कनें

मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल समर्थकों को नसीहत देते हुए यह भी पूछा कि लोहिया, जयप्रकाश नारायण को जानते हो। जो इनके बारें में नहीं जानता। वह समाजवादी नेता नहीं हो सकता।

Aditya Mishra
Published on: 9 Dec 2018 10:12 PM IST
मुलायम अपने बेटे अखिलेश की ताकत बनेंगे या देंगे भाई शिवपाल का साथ?बढी हैं दोनों दलों के नेताओं की धड़कनें
X

राजकुमार उपाध्याय

लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जनाक्रोश रैली के मंच पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं को बहुत हैरानी नहीं हुई क्योंकि समाजवादी परिवार में संग्राम के बाद से ही मुलायम अपने बेटे अखिलेश और भाई शिवपाल के साथ समय—समय पर नजर आते रहे हैं।

पर रैली के दौरान पल—पल जो घटा। उसने बड़े सियासी सवाल खड़े कर दिए कि आने वाले समय में मुलायम अखिलेश की ताकत बनेंगे या शिवपाल का साथ देंगे? यह इसलिए भी खास है क्योंकि मुलायम के साथ को लेकर अखिलेश और शिवपाल दोनों ही अपना दावा ठोंकते हैं।

फिलहाल दोनों ही दलों के रणीनीतिकारों की धड़कने बढी हुई हैं और दोनों ही दलों के नेता अपने—अपने नफा और नुकसान के खंडन—मंडन में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें...शिवपाल की जनाक्रोश रैली में उमड़ा जनसैलाब, सुबह 6 बजे से ही पहुंचने लगे लोग

यह है तस्वीर का एक पहलू

दरअसल जनाक्रोश रैली के मंच से शिवपाल सिंह यादव अपने संबोधन के दौरान बार—बार समाजवादी पार्टी का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के समक्ष बड़ी चुनौतिया हैं। जिस पर शिवपाल समर्थक हूटिंग करने लगे। मुलायम ने उन्हें फटकार भी लगाई। यहां तक कहा कि ऐसे लोगों को मेरी सभाओं में नहीं आना चाहिए।

शिवपाल समर्थकों को नसीहत देते हुए यह भी पूछा कि लोहिया, जयप्रकाश नारायण को जानते हो। जो इनके बारें में नहीं जानता। वह समाजवादी नेता नहीं हो सकता। फिर उन्होंने अपने रक्षा मंत्रित्तव काल का जिक्र करते हुए चाइना के खतरे से आगाह किया। तभी शिवपाल समर्थकों ने हूटिंग शुरू कर दी।

इससे नाराज मुलायम ने कहा कि मुझें दिल्ली में सर्वदलीय बैठक मेंशामिल होने जाना है। थोड़ी देर में मेरी फ्लाइट है। वैसे भी मैं चला जाउंगा। लेकिन देश का भविष्य युवाओं के ही हाथ में है। सब लोग ऐसे ही रहेंगे तो सरकार कैसे चलाएंगे।

इस दौरान शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की तरफ एक पर्चा बढाया और कहा कि यह बोल दीजिए। तब मुलायम ने एक बार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का नाम लेते हुए कहा कि शिवपाल सिंह को मजबूत बनाना है। पर उसके बाद भी वह अपने संबोधनों में समाजवादी पार्टी का ही नाम बार—बार लेते रहें और शिवपाल समर्थक हूटिंग करते रहें।

इस बीच शिवपाल ने मुलायम से कहा कि यह लोग चाहते हैं कि आप मुझें आशीर्वाद दें तो मुलायम ने शिवपाल के सिर पर हाथ रख दिया। भाषण के दौरान एक महिलानेत्री ने मुलायम सिंह यादव को प्रसपा का अंगरखा प्रतीक स्वरूप पहनाया तो उन्होंने उसे दूसरे हाथ से उतारकर अपने पास खड़े सहायक को सौंप दिया। साफ है कि यह जनाक्रोश रैली के मंच पर घटित तस्वीर का वह पहलू है जो प्रसपा समर्थकों को खटका।

ये भी पढ़ें...शिवपाल की अगुवाई में भविष्य की इबारत गढ़ रहे ये संकेत

समाजवादी पार्टी के अंदरखाने में बेचैनी

उधर समाजवादी पार्टी खेमे में भी खलबली मची थी। पार्टी के रणीनीतिकार रैली में मुलायम सिंह की मौजूदगी पर नजर रखे हुए थे। बहरहाल, मुलायम लाल टोपी पहनकर मंच पर पहुंचे तो शिवपाल का दर्द छलक पड़ा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वह कभी सपा से अलग नहीं होना चाहते थे।

उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाएंगे। पर कुछ चुगलखोरों और चापलूसों की वजह से नुकसान हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी के कहने पर ही पार्टी बनाई। उनके हर आदेश का पालन किया। कभी मुख्यमंत्री या मंत्री पद नहीं मांगा। परिवार के बड़ो से लेकर छोटों तक सबकी बात मानी।

मुलायम ने भी शिवपाल को आर्शीवाद दिया। यह तस्वीर सपा के शीर्ष नेताओं को परेशान कर सकती है। जिसमें शिवपाल ने अपने साथ हुए अन्याय को भावुक भरे लफ्जों में मुलायम के समक्ष बयान किया।

शिवपाल समर्थक बोले—नेताजी आए अच्छा लगा

ऐसे ही चर्चा के बीच रैली में शिरकत करने पहुंचे एक शिवपाल समर्थक के मुताबिक मुलायम सिंह यादव दोनों दलों के संरक्षक है। इसलिए तकनीकी तौर पर दोनों दलों के कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते हैं।

अब यह आने वाला समय बताएगा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) किस तरफ रूख करते हैं। किसे मजबूत करते हैं और किसे झटका देते हैं। पर नेताजी आए यह अच्छा रहा।

ये भीं पढ़ें...जन आक्रोश रैली में गरजे शिवपाल – देश कर्जे से दबा हुआ, 56 इंची सीने में कोई दम नहीं

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!