TRENDING TAGS :
VIDEO: वकील ने दिया फ्लाइंग किस, लड़की ने जूती से की जमकर पिटाई
पीलीभीत: बुधवार दोपहर पीलीभीत जिला अस्पताल गेट पर उस समय लोगों का तांता लग गया जब एक युवती ने सरेराह युवक की जूती से पिटाई कर दी। इस घटना को देख रहे कुछ लोगों ने तस्वीरें भी ली जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिस युवक की पिटाई हुई है वह वकील बताया जा रहा है।
क्या कहना है लोगों का
-लोगों ने बताया कि एक युवती ने अपनी स्कूटी अचानक मोड़ी और युवक के पास लाकर रोक दी।
-स्कूटी से उतरते ही युवती ने अपनी जुती निकालकर युवक की ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए।
युवती को दिया था फ़्लाइंग किस
-युवती ने बताया कि उसको कार्य हेतु विभिन्न कार्यालयों और जगहों पर आना जाना रहता है।
-जब भी यह युवक मिलता था घूरकर व नजरें गड़ाकर देखता था।
-आज जिला में अंदर जाते समय उसने मुझे फ़्लाइंग किस कर दिया।
-इसी वजह से युवक की पिटाई की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!