TRENDING TAGS :
ACID से झुलसी महिला हॉस्पिटल में ऐडमिट, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
देवरिया: यूपी के देवरिया में एसिड से झुलसी एक महिला को सदर हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है। आरोप है, कि महिला पर आपसी विवाद में एसिड डाला गया है। जबकि पुलिस का कहना है कि महिला ने विवाद के बाद अपने ऊपर खुद एसिड डाल लिया।
रिश्तों ने झुलसाया
-मदनपुर इलाके के नगवा गांव निवासी रामकेवल गोंड और उसकी पत्नी मीरा (50) का गांव के ही शिक्षक दशरथ तिवारी के घर आना जाना था।
-बताया जाता है कि रामकेवल और दशरथ के बीच दो हफ्ते पहले एक पेड़ को लेकर विवाद हुआ था, जिसने रविवार शाम तीखा रूप ले लिया।
-रात में मीरा पर एक नकाबपोश ने तेजाब से हमला कर दिया और फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस
-एस ओ मदनपुर असलम सिद्दीकी ने कहा कि हाल में दोनों परिवारों के बीच सम्बन्ध खराब हो गए थे। जिसके बाद शिक्षक ने महिला को अपने घर आने से रोका था।
-एसओ के मुताबिक विवाद बढ़ने पर महिला ने खुद अपने ऊपर तेजाब डाल लिया।
-पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। सीओ अजय राय ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!