VIDEO: महिला अस्पताल के बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते, वीडियो वायरल

sudhanshu
Published on: 24 Sept 2018 7:53 PM IST
VIDEO: महिला अस्पताल के बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते, वीडियो वायरल
X

हापुड़: यूं तो सरकार स्वास्थ्य विभाग के लिये लाखों करोड़ों रुपये खर्च करती है। जिससे जनता को सही इलाज मिल सके। लेकिन सरकार के अधिकारी इस कदर लापरवाह है कि अस्पताल में मरीजों के बेड पर कुत्ते सोते नजर आ रहे हैं। जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। ये मामला यूपी के जनपद हापुड़ का है। राजकीय महिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला मरीजों के लिए बने बेड पर कुत्ते सो रहे हैं। यह मामला संज्ञान में आने बाद सीएमओ ने जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की बात कही है।

सीएमओ बोले- जांचकर होगी कार्यवाही

आपको बता दें कि हापुड़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले के राजकीय महिला अस्पताल में मरीजों की जगह बेड पर आवारा कुत्ते सो रहे हैं, लेकिन महिला अस्पताल के डॉक्टरों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। newstrack.com पर वीडियो में राजकीय महिला अस्पताल में मरीजों के लिए आए बेडों पर बड़े आराम से कुत्तों के सोने की व्यवस्था देखी जा सकती है।

राजकीय महिला अस्पताल में मरीजों के बेड अवारा कुत्तों के सोने की बात जब सीएमओ राजवीर सिंह से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मामले में जांच के बाद दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

महिला अस्पताल में मरीजों के लिए आये बेडों पर बड़े आराम से कुत्तों के सोने की व्यवस्था देखी जा रही है और बेड पर कुत्ता बड़े ही आराम से सो रहा है। आप भी एक्सक्लूसिव तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे राजकीय महिला अस्पताल में बेड पर कुत्ता बैठा हुआ है। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे राजकीय महिला अस्पताल में बेड आवारा कुत्तो के लिए ही हो।

[playlist type="video" ids="274505"]

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!