TRENDING TAGS :
बस कीजिए पांच साल इंतजार, हवाई सफर बना देगा शहर को ट्रैफिक फ्री
नोएडा: शहर में चल रहे परियोजना कार्यो की बदौलत आने वाला समय रफ्तार के लिए जाना जाएगा। अगले पांच सालों में यातायात के लिए उन परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा जिनकी बदौलत शहर को जाम मुक्त यातायात मिलेगा। आपको शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक जाने में महज 30 मिनट से भी कम का समय लगेगा। इसके लिए यहा एलिवेटड सड़कों का जाल बनाया जाएगा। हालांकि यह योजना 2010 में बनाई गई थी। जिसके तहत शहर में छह एलिवेटड रोड को बनाया जाना था। जिसमे एक एलिवेटड रोड मास्टर प्लान रोड नंबर-2 विश्वभारती स्कूल से सेक्टर-61 शाप्रिक्स मॉल तक बनाई जा चुकी है।
आर्थिक तंगी बन रही थी रोड़ा
दरअसल, इन सभी योजनाओं को सिर्फ आर्थिक तंगी के चलते जमीन पर नहीं उतारा जा सका था। ऐसे में प्राधिकरण अब अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में लगा है। लिहाजा फाइलों में दबी इन योजनाओं को दोबारा से बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसी के चलते शहर में रेड लाइटों को हटाकर उनके स्थान पर यू-टर्न व अन्य कटों को बंद किया जा रहा है। योजना है कि पूरे शहर को जाम मुक्त किया जाए।
पहले चरण में विश्वभारती से शॉपिंग मॉल तक एलिवेटड रोड का निर्माण किया जा चुका है। इसी तर्ज पर सिगंल पिलर पर डीएससी रोड पर भी एलिवेटड रोड का निर्माण किया जाएगा। जिससे डीएससी रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगा। तीसरी एलिवेटड चिल्ला रेगचलेटर से महामाया फ्लाईओवर के ऊपर नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस-वे तक जाएगी। इसका निर्माण किया जाएगा। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। दिल्ली सरकार के साथ बैठक कर जमीनी विवाद को सुलझाने के बाद इसका निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में नोएडा दिल्ली प्रवेश द्वार पर लगने वाले जाम से भी वाहन चालकों को निजात मिल जाएगी। इसके अतरिक्त पांच अन्य स्थानों पर भी एलिवेटड का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए प्राधिकरण कई सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी। इनका निर्माण आगामी पांच सालों में पूरा होने की संभावना है। ऐसे में मास्टर प्लान 2031 तक आबादी 25 लाख को यहा की सड़कों पर जाम मुक्त यातायात मिलेगा।
आर्थिक स्थिति को देखकर वापस लिया गया था प्लान
बसपा शासन काल में इन योजनाओं को बनाया गया। इनका डिजाइन भी तैयार किया गया। साथ ही योजनाओं को जमीनी आधार भी दिया जाना था। लेकिन बजट को देखते हुए इन योजनाओं के स्थान पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाने पर विचार किया गया। ऐसे में एलिवेटड योजना की फाइल को बंद कर दिया गया। ऐसे में अब दोबारा से इन योजनाओं को फाइलों से बाहैर निकालने की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर अधिकारियों का मंथन जारी है।
इन जगहों पर प्रस्तावित है एलिवेटड रोड
-मास्टर रोड नंबर-3 सेक्टर-60,61,71 क्रासिंग से एनएच-24 तक
-डीएससी रोड पर सेक्टर-41,49 क्रासिंग से सेक्टर-82,110 क्रासिंग तक
-मास्टर प्लान रोड नंबर-1 पर सेक्टर-10,12,21,21ए क्रासिंग से सेक्टर-12,22,56 क्रासिंग तक।
-मास्टर प्लान रोड नंबर-2 फिल्म सिटी एक्टेंशन से अट्टा चौक तक
-सेक्टर-19,27 से स्पाईस मॉल सेक्टर-21ए 25 तक।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!