'वर्ल्ड ओरल हेल्थ-डे 2019' : ज्यादा दिनों तक मुँह में छाले कैंसर के संकेत हो सकते हैं

हर साल इस दिन पूरे विश्व में कई जगह ओरल केयर और ओरल ह्यजीन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है एवं इससे होने वाली बीमारियों व उससे बचाव के तरीके भी बताए जाते हैं।

Roshni Khan
Published on: 20 March 2019 5:10 PM IST
वर्ल्ड ओरल हेल्थ-डे 2019 : ज्यादा दिनों तक मुँह में छाले कैंसर के संकेत हो सकते हैं
X

लखनऊ: बुधवार यानि आज 20 मार्च को पूरे विश्व में वर्ल्ड ओरल हेल्थ-डे 2019 मनाया गया। जिसमें इस बार की थीम से आह! एक्ट ऑन माउथ हेल्थ पर लोगों को जानकारियां दी गई। हर साल इस दिन पूरे विश्व में कई जगह ओरल केयर और ओरल ह्यजीन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है एवं इससे होने वाली बीमारियों व उससे बचाव के तरीके भी बताए जाते हैं।

ये भी देखें:बनारस में प्रिंयका ने दी जोरदार दस्तक, गुलाब की पंखुड़ियों से हुआ स्वागत

ओरल अल्सर्स के लक्षण

-मुँह में छाले

-मुँह में जलन

-मुँह में सफेदी

-मुँह में सफेद और लाल रंग के चकत्ते

बचने के उपाय

-कुछ भी खाने के बाद कुल्ला करके मुँह साफ करना चाहिए।

-मिर्च मसालेदार तीखी चीजें और गरम चीजें नही खाना चाहिए।

एक्सपर्ट्स की राय

ओरल केअर, ओरल अल्सर्स और ओरल ह्यजीन के मुद्दे पर जब newstrack ने शहर के बड़े डॉक्टरों में से एक डॉ. राहुल कावत्र (ई.एन.टी.स्पेशलिस्ट) से बातचीत की तो उन्होंने बताया- ओरल अल्सर्स जो होते हैं, ये नार्मल इंफेक्शन से लेकर कैंसर तक का संकेत हो सकता है और अगर कोई मुँह का घाव तीन हफ्ते से ज्यादा दवा करने के बाद भी नही भर रहा है तो वह कैंसर की संभावना हो सकती है और कैंसर की जांच के लिए बायोप्सी की जाती है।

इसके लक्षण मुँह में छाले, जलन, सफेदी, सफेद और लाल रंग के चकत्ते इसके लक्षण होते हैं।

उन्होंने आगे कहा- ज्यादातर फंगल बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन होते हैं 70 केसेस में यही प्रॉब्लम होती है। इसमें मरीजों को सही जगह जाकर इलाज कराना चाहिए।

अगर जनरल डेंटिस्ट के पास आप इलाज कराने को जाते हैं और वह तीन हफ्ते के इलाज के बाद भी नहीं हील कर पा रहा है। तो ये सोचनीय मुद्दा होगा और मरीज को किसी अच्छे कंसलटेंट से सलाह लेकर तुरन्त ये चेक कराना चाहिए कि कहीं उसे कैंसर की शिकायत तो नहीं है।

ये भी देखें:उप्र में होली को लेकर पुलिस अलर्ट

ज्यादा दिनों तक मुँह में छाले कैंसर के संकेत हो सकता है। इसमें मरीज को खाने में मिर्च, मसालेदार तीखी चीजें और गरम चीजें नही खाना चाहिए।

ओरल ह्यजीन के लिए कुछ भी खाने के बाद कुल्ला करके मुँह साफ करना चाहिए।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!