TRENDING TAGS :
सहारनपुर के योग गुरु चीन में बने ब्रांड एम्बेसडर
सहारनपुर: चीन के सान्या सिटी में हो रहे ग्लोबल योग एक्सचेंज कॉन्फ्रेंस के लिए सहारनपुर के योग गुरु पदमश्री भारत भूषण को ब्रांड एम्बेडसर बनाया गया है। चीन का स्विट्ज़रलैंड माने जाने वाले खूबसूरत सान्या सिटी में 6 से 10 अक्टूबर तक हो रहे दूसरे ग्लोबल योग एक्सचेंज कॉन्फ्रेंस को ब्रांड अम्बेसडर के रूप में नेतृत्त्व देने के लिए भारतीय योगगुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण गुरुवार को चीन के लिए रवाना हो गए हैं। जहाँ वो औपचारिक स्वागत के बाद कल शाम एक साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के बाद 6 अक्टूबर को 37 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चीन की सरज़मी पर योग के इस अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन के उद्घाटन में शामिल हो कर 5 दिन तक विश्व समुदाय के सामने योग के बहुआयामी स्वरूप और मानवीय चुनोतियाँ से निपटने के लिए योग की उपयोगिता पर अपने संबोधन व योगिक क्रियाओं के मूल भारतीय स्वरूप का प्रशिक्षण भी देंगे।
विश्व को भारत ने सिखाया योग
विदेश यात्रा पर रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि दुनिया को योग जैसी सर्वश्रेष्ठ जीवन शैली भारत ने दी लेकिन आज इसकी दिनोदिन बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर इसकी मौलिकता को बनाये रखना बेहद ज़रूरी है । तरह तरह के ब्रांड नामों के चलते योग के की मौलिकता को बचाने के लिए प्रामाणिक योग शिक्षकों को तैयार करना भारत की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि योग को सिर्फ एक्सरसाइज समझना उसका अवमूल्यन है। योग सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए इस बार उनके साथ उनके मोक्षायतन अन्तर्राष्ट्रीय योगाश्रम के बी सी पी ए कलाकार प्रीति सूर्यवंशी, समृद्धि अरोरा व प्रत्यक्षा सारस्वत व उनके वरिष्ठ शिष्य नवनीष शर्मा, हनुमंत भारद्वाज, डॉ अरुण सिंह, धीरज सारस्वत, पारस भी शामिल होंगे। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों गुरु भारत भूषण के दक्षिणी अमेरिकी देश सूरीनाम में हुए योग सत्र में भारत ब सूरीनाम के राष्ट्रपतियों ने शामिल हो कर योग को एक बड़ी पहचान दी थी। योग गुरु 12 अक्टूबर को स्वदेश लौटेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!