TRENDING TAGS :
Yogi 2.0 Government: 25 मार्च को योगी सरकार का शपथ ग्रहण, लाभार्थी भी होंगे शामिल
Yogi 2.0 Government: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह शहीद पद स्थित इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को शाम चार बजे होगा।
UP CM yogi adityanath Oath Ceremony :सीएम योगी आदित्यनाथ
Yogi 2.0 Government: उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 25 मार्च को इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में अधिकृत सूचना नहीं जारी की गई है। पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 25 मार्च को लेकर हाईकमान से हरी झंडी मिल गई है। यह शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) शाम चार बजे इकाना स्टेडियम में होगा। जिसमें लगभग 200 से अधिक वीआईपी के आने की संभावना है ।कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिए अधिकारी इन दिनों दिन - रात अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं ।इस कार्यक्रम में योगी सरकार में लाभान्वित हुए लोगों को भी बुलाया जाएगा।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण में इस दिन केवल कुछ मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जाएगी। इसके एक सप्ताह बाद फिर शपथ ग्रहण राजभवन में एक समारोह होगा, जिसमें कुछ और मंत्रियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम में ये होंगे शामिल
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi),केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के अलावा नितिन गडकरी समेत अन्य कई मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इन राज्यों के सीएम को भेजा आमंत्रण
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड और असम के मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं, भाजपा (BJP) की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एवं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) को भी न्योता दिया जाएगा।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अधिकारियों की टीम इन दिनों तैयारियों में जुटी हुई है कि किस गेट से कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में प्रवेश देना है और कार्यक्रम खत्म होने के बाद किस गेट से उन्हें बाहर आना है। इसके अलावा वीआईपी की एंट्री को लेकर भी अधिकारी इन दिनों माथापच्ची कर रहे हैं ।साथ ही गाड़ियों की पार्किंग से लेकर अन्य जरूरी दिक्कतों एवं तैयारियों को लेकर दिन-रात इकाना स्टेडियम के अंदर और बाहर काम चल रहा है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!