TRENDING TAGS :
अखिलेश बताये, पीएम उम्मीदवार मुलायम होंगे या मायावती: योगी
योगी ने कहा कि सपा-बसपा का एक साथ आना भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चैलेंज नहीं है, बल्कि अब जब दोनों साथ आ गए हैं तो इन्हें निपटाना और आसान हो गया है।
लखनऊ: राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि जनता समझ रही है कि इस गठबंधन का क्या उद्देश्य है और भविष्य है? गठबंधन यह नहीं बता रहा है कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा मायावती होंगी या मुलायम सिंह यादव? योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भाजपा इस बार भी प्रचंड बहुमत से चुनाव में जीतेगी।
योगी यहीं नहीं रुके बल्कि आगे कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन का 'मजबूरी का सौदा' है। सपा-बसपा का एक साथ आना भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चैलेंज नहीं है, बल्कि अब जब दोनों साथ आ गए हैं तो इन्हें निपटाना और आसान हो गया है। बसपा से ज्यादा सपा गठबंधन के लिए मजबूर थी। क्योंकि अगर ये गठबंधन नहीं करते तो अखिलेश कन्नौज की सीट भी नहीं बचा पाते, इटावा और मैनपुरी की सीट तो दूर की बात है।
उन्होंने आगे कहा कि 'मायावती ने सपा कृपा कर दी है, जरूरत से ज्यादा सीटें दे दिया। मायावती सपा को 10 सीटें भी देतीं तो अखिलेश नाक रगड़कर ले लेते। क्योंकि राज्य में सपा की स्थिति बेहद खराब है। 'इससे पहले कुंभ के आयोजन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समय प्रयागराज में 71 देशों का झंडा लहरा रहा है जो कुंभ को वैश्विक समर्थन का प्रतीक है।
इन सभी 71 देशों के राजदूतों ने स्वयं प्रयागराज आकर अपने देश का राष्ट्र ध्वज यहां स्थापित किया है। प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि आगामी 22 फरवरी को दुनिया के 192 देशों के प्रतिनिधि प्रयागराज कुंभ में सहभागी बनें।
ये भी पढ़ें...यूपी में भाजपा के हमले से सपा बसपा की बोलती बंद, BJP का रास्ता साफ
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!