TRENDING TAGS :
दबंगों का खौफ : योगी को ट्वीट कर परिवार की रक्षा के लिए लगाई गुहार
कानपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस का नारा है "भले को छेड़ो मत और बुरे को छोड़ो मत" लेकिन कानपुर पुलिस इससे उलटा चल रही है। कानपुर में एक परिवार दबंगो की दबंगई से परेशान है, और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। परिवार के मुखिया की बड़ी बेटी की शादी है लेकिन दबंग उसको लगातार धमकी दे रहे है। परिवार के मुखिया ने मुख्यमंत्री को ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकरपुरम में रहने वाले बुद्धरतन गौतम हार्डवेयर कारोबारी है। बुद्धरतन के परिवार में उनकी पत्नी,,चार बेटिया और एक बेटा है। 13 मार्च को होली वाले दिन पड़ोस का रहने वाला सुजीत कुमार गौतम और उसका बेटा रोहन गौतम नशेबाजी कर रहे थे। नशे की हालात में दोनों ने बुद्धरतन के परिवार को भद्दी भद्दी गालिया बकी और बिरोध करने पर पूरे परिवार को लाठी और धारदार हथियार से जमकर पिटाई कर दी।
बुद्धरतन की छोटी बेटी पारुल ने बताया कि 13 मार्च होली वाले दिन सुजीत कुमार और उसका बेटा रोहन नशे में हमको गाली दे रहे थे। भाई ने बिरोध किया तो उसको मारने लगे बचाव करने पर मम्मी और बहन को मारा। बड़ी बहन से दोनों लोगो ने बदतमीजी की थी। बुद्धरतन का जख्मी परिवार अब अपने घर आ गया है, लेकिन उनके अंदर अभी भी डर घर किये हुये है कि बेटी की शादी कैसे होगी। अनुपमा का कहना है कि थाने चौकी के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महिलाओ की सुरक्षा के लिये सिस्टम को चुस्त दुरुस्त किया था। महिलाओ की सुरक्षा के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किये गए थे, जिनपर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवाकर न्याय पाते थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रदेश के नये मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी क्या इस पीड़ित परिवार को मदद दिलाएंगे या यह परिवार दबंगो की दबंगई का यूँही शिकार होता रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!