TRENDING TAGS :
नमो का हैप्पी बड्डे मनाने योगी जाएंगे काशी, ये रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

भाजपा काशी प्राांत के अध्यक्ष लछ्मण आचार्य ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन की धूम यूं तो देश भर में है पर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार कुछ खास तैयारी है। पीएम ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरुआत यहीं से की थी, इसलिए इस बार पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उन्हें स्वच्छ काशी का तोहफा उनके जन्मदिन पर देना चाहते है। इसलिए वाराणसी में लगभग 10800 भाजपा कार्यकर्ता 17 सितंबर को सफाई अभियान में जुटे रहेंगे। इस दौरान शहर के सड़क की सफाई घाटो की सफाई प्रमुख चौराहों की सफाई और सजावट किये जायेंगे और निशुल्क चिकत्सा शिविर भी लगायी जाएँगी। गंगा घाट पर 67 दीप जलाकर पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना भी की जाएगी।


सुबह 10.5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट
10.10 बजे : सर्किट हाउस रवाना
10.35 बजे : सर्किट हाउस पहुंचेंगे
10.35-10.55 बजे: सुरक्षित समय
10.55 से 01 बजे तक : आयुक्त सभागार में विकास कार्यो की प्रगति एवं पीएम के आगमन की तैयारी समीक्षा
दोपहर 1.05 बजे : सर्किट हाउस में
1.05 से 2.00 बजे : सुरक्षित समय
2.00 बजे : संकुल के लिए प्रस्थान
2.10 से 3.00 बजे : सांस्कृतिक संकुल में सफाईकर्मियों एवं स्वच्छता मित्रों को सम्मानित करेंगे
3.05 बजे : सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
3.35 बजे : एयरपोर्ट से गोरखपुर।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!