TRENDING TAGS :
बाराबंकी : योगी 'राज' में भी काबू में नहीं सपा विधायक, कब्ज़ा रखी ग्रामीणों की जमीन
बाराबंकी : भले ही सूबे में बीजेपी की सरकार हो, योगी आदित्यनाथ सीएम हों। लेकिन राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में आज भी सपा विधायक का जलवा कायम है। समाजवादी पार्टी के बाराबंकी सदर विधायक सुरेश यादव दोबारा विधायक क्या बने पुलिस फिर से उनके इशारे पर नाचने लगी।
यादव की छवि शहर में भू माफिया की रही है, पिछली सरकार के दौरान उसे जो जमीन पसंद आ जाती वो उसपर दबंगई से कब्ज़ा कर लेता था। अब जबकि सत्ता बदल चुकी है, लेकिन इस विधायक की दबंगई कहीं से कम नहीं हुई है।
शनिवार को विधायक से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस और एसपी ऑफिस का घेराव कर विधायक और पूर्व ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव सहित कोतवाली देवा के पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी देखें : मौज-मस्ती से भरा रहेगा रविवार या कुछ होगा और हाल, बताएगा आपका राशिफल
मामला बाराबंकी के कोतवाली देवा के कुसुम्भा गाँव का है। जहां के सैकड़ों पीड़ित ग्रामीण न्याय पाने के लिए न सिर्फ डीएम कार्यालय में अपना विरोध करने पहुचें, बल्कि एसपी से भी अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह और पुलिस कप्तान वैभव सिंह ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सपा विधायक सुरेश यादव ने पूर्व ग्राम प्रधान के साथ मिलकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर रखा है।कोतवाली देवा की पुलिस भी उनकी शिकायत नहीं सुन रही है बल्कि इनके इशारे पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर परेशान करती है।
ये भी देखें : अगर बनाना है किसी खास का रोमांटिक मूड तो उसे खिलाएं ये स्पेशल फूड्स
उधर भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत का कहना है कि अधिकारी आज भी सपाई मानसिकता के साथ कार्य कर रहे है। इस मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वो प्रदेश सरकार से बात करेंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


