योगी आदित्यनाथ की प्रशासन को चेतावनी, कहा- दुर्गा पूजा में DJ नहीं तो मोहर्रम में भी करें बैन

गोरक्षपीठाधीश्वर और बीजेपी के एमपी योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में श्री दुर्गा पूजा समितियों की अध्यक्षता करते हुए योगी ने प्रशासन की अबतक की कार्यवाहीं पर प्रश्नचिह्न लगाया योगी ने कहा कि सारे नियम और प्रशासन की सारी कार्यवाहीं एकतरफा चल रही है। योगी ने कहा कि प्रशासन को स्पष्ट करना होगा कि डीजे अगर दुर्गा मूर्ति पंडालों और मूर्ति विसर्जन में नहीं बजेगा तो मुर्हरम के जुलूस में भी इसे पूरी तरह प्रतिबंधित करना होगा। अगर प्रशासन ने जबरन एकपक्षीय कार्यवाहीं करके हिन्दुओं को प्रताड़ित करने का कार्य करेगा तो कोई हिन्दू संगठन और समिति सहयोग नही करेगें।

tiwarishalini
Published on: 30 Sept 2016 9:14 PM IST
योगी आदित्यनाथ की प्रशासन को चेतावनी, कहा- दुर्गा पूजा में DJ नहीं तो मोहर्रम में भी करें बैन
X

yogi-adityanath श्री श्री दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक में योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर: गोरक्षपीठाधीश्वर और बीजेपी के एमपी योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में श्रीश्री दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्षता करते हुए प्रशासन की अबतक की कार्यवाहीं पर प्रश्नचिह्न लगाया। योगी ने कहा कि प्रशासन के सारे नियम और कार्यवाहीं एकतरफा चल रही है। उन्होंने प्रशासन चेतावनी देते हुए कहा कि कि अगर दुर्गा मूर्ति पंडालों और मूर्ति विसर्जन में डीजे नहीं बजेगा तो प्रशासन मोहर्रम के जुलूस में भी इसे पूरी तरह से बैन करे।

एकपक्षीय कार्यवाहीं का पुरजोर विरोध

शारदीय नवरात्र और विजयादशमी पर्व के लिए प्रशासन सकुशल सम्पन्न कराने में जो भी सहयोग चाहेगा सनातन हिंदू धर्म से जुड़े सभी सामाजिक-सांस्कृतिक एवं धार्मिक संगठन और श्रीश्री दुर्गा पूजा समितियां सहयोग करेगी लेकिन अगर प्रशासन ने अपना भेदभावपूर्व व्यवहार को नही बदला तो किसी भी एकपक्षीय कार्यवाहीं का पुरजोर विरोध भी होगा।

प्रशासन से ये मांग भी की

-बैठक में त्योहारों को देखते हुए बिजली की अनवरत आपूर्ति सुनिश्चित करने ,साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की उचित सुव्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने की भी मांग की गई।

पुलिस अधिकारियों की निंदा

बैठक में विभिन्न पूजा समितियों ने दो पुलिस अधिकारी एसपी सिटी हेमराज मीना और सीओ कैंट अभय मिश्रा की अब तक की भूमिका की निंदा की। उन्होंने कहा कि तमाम जगहों पर दोनो अधिकारी हिंदुओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। अगर इन दोनों पुलिस अधिकारियों ने अपना आचरण नही सुधारा तो सभी संगठन न केवल इनका बहिष्कार करेगें बल्कि सार्वजनिक रूप से अपमानित भी करेंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

gorakhpur-bjp-mp

gorakhpur

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!