TRENDING TAGS :
UP News: विजय किरण आनंद पर मेहरबान योगी सरकार, इन्वेस्ट यूपी के बने नए CEO, आईएएस अभिषेक प्रकाश की मिली जगह
UP News: आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को यूपी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए इन्वेस्ट यूपी का सीईओ नियुक्त किया है।
Vijay Kiran Anand
UP News: यूपी सरकार ने आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को इन्वेस्ट यूपी का नया सीईओ नियुक्त कर दिया है। ये वहीं पद है जिसे आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश से भ्रष्टाचार के आरोप के चलते ले लिया गया था। अभिषेक प्रकाश सीईओ पद से हटाने के बाद से यह पद खाली था। जिसपर आज यूपी सरकार ने नियुक्ति कर दी है। आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को इन्वेस्ट यूपी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा यूपी सरकार ने पंचायतीराज विभाग में अपर निदेशक रहे आईएएस राजकुमार को प्रतीक्षारत किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के कारण उनसे ये पद छीन लिया गया था। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को कई बार ऐसा कहते सुना है कि वो यूपी की अर्थव्यस्था को एक ट्रिलियन इकोनॉमी तक पहुंचाने के लिए निवेश और अनुकूल माहौल बना रहे हैं। ऐसे में जब इस बात का खुलासा हुआ कि अभिषेक प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है तो उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया था।
प्रयागराज महाकुंभ की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी
आईएएस अधिकारी विजय कुमार आनंद पर भरोसा जताते हुए इससे पहले भी यूपी सरकार ने इन्हे अहम जिम्मेदारी दी थी। प्रयागराज महाकुम्भ में इन्हे कमान सौंपते हुए मेला अधिकारी नियुक्त किया गया था। बता दें कि विजय किरण आनंद 2009 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। सरकार ने इनपर कई बार अहम् जिम्मेदारी देते हुए भरोसा जताया है। जिसे हर बार इन्होने बखूबी निभाया। विजय किरण आनंद के पास पहले भी कुंभ मेला को कराने का अनुभव रहा है। माघ मेला 2017 और अर्ध कुंभ मेला 2019 में वह जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
कौन हैं IAS विजय किरण आनंद
आईएस विजय किरण आनंद उत्तर प्रदेश कैडर के 2009 बैच के अधिकारी हैं। इनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था। ये चार्टर्ड अकाउंटेंट भी रह चुके हैं। लेकिन बाद में ये चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम छोड़कर आईएएस अधिकारी बने। इन्हे योगी सरकार के भरोसेमंद अधिकारियों में से एक माना जाता है। इन्हे अधिकारी बनने के बाद पहली पोस्टिंग बागपत में मिली जहाँ इन्होने उपजिलाधिकारी पद पर काम किया था। इसके बाद इन्हे बाराबंकी जिले में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) और 2016 में वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया। विजय किरण आनंद मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर जिले के भी डीएम रह चुके हैं। IAS विजय किरण आनंद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल सर्विसेज डे पर सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर चुके हैं।