UP सरकार: संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले अफसरों पर जल्द होगी कार्रवाई

सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा था। बाद ने इसकी समय सीमा 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी। लेकिन करीब 30 आईएएस और 26 पीसीएस अफसरों ने अब तक अपनी संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है। सरकार अब इन अफसरों को नोटिस देकर जवाब तलब करने जा रही है।

priyankajoshi
Published on: 1 Nov 2017 6:16 PM IST
UP सरकार: संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले अफसरों पर जल्द होगी कार्रवाई
X

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले अफसरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करेगी।

सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा था। बाद ने इसकी समय सीमा 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी। लेकिन करीब 30 आईएएस और 26 पीसीएस अफसरों ने अब तक अपनी संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है। सरकार अब इन अफसरों को नोटिस देकर जवाब तलब करने जा रही है।

यूपी में करीब साढ़े चार सौ आईएएस और 950 पीसीएस अफसर हैं।इन 450 आईएएस और 950 पीसीएस अफसरों में से 30 आईएएस और 26 पीसीएस अफसरों को योगी आदित्यनाथ सरकार नोटिस जारी कर जवाब तलब करने जा रही है। योगी सरकार ने ऐसे अफसरों को चिन्हित कर कार्रवाई का फैसला लिया है। जिन अफसरों ने 15 दिन का अतिरिक्त समय दिए जाने के बाद अपनी संपत्ति का ब्यौरा नियुक्ति विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है। नियुक्ति विभाग अब इन अफसरों को नोटिस जारी कर अपनी संपत्ति का ब्यौरा उपलब्ध कराने के लिए एक सप्ताह का समय देगा। इस के बावजूद अगर इन अफसरों ने जवाब नहीं दिया तो सीधी कार्रवाई होगी। इस के उलट अगर जवाब दिया और वह संतोषजनक नहीं रहा। तब भी कार्रवाई की तलवार इन अफसरों पर लटकी रहेगी। नियुक्ति विभाग की नोटिस जारी किए जाने की भनक लगते ही कई अफसरों नियुक्ति विभाग की परिक्रमा भी शुरू कर दी है।

नियुक्ति विभाग से जुड़े एक अफसर ने नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर बताया है की सरकार ऐसे अफसरों को बिल्कुल बख्शने में मूड में नहीं है जिन अफसरों ने बार बार समय दिए जाने के बाद भी अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं उपलब्ध कराया है। ऐसे अफसरों को नोटिस जारी किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!