TRENDING TAGS :
यकीन मानिये! अगर सोएंगे आप तो हो जाएगी मौत, जानिए पूरा मामला
ऐसा ही एक मामला कुछ समय पहले इंग्लैंड से सामने आया था। यहां लियाम डर्बीशायर ऑन्डाइन्स कर्स नाम की इस बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि, आज से कई साल पहले डॉक्टर्स ने कहा कि उनके पास जीने को सिर्फ़ 6 सप्ताह हैं लेकिन उन्होंने सबको मात दे दी।
लखनऊ: नींद लेना किसको पसंद नहीं। जब समय मिलता है तो हम सोना जरूर पसंद करते हैं। ऐसे में अगर हम आज आपसे कहे कि सोते-सोते लोगों की सांस रुक जाती है, तो कहेंगे कि क्या पागलों वाली बात है। हालांकि, हम सही कह रहे हैं। दरअसल ये एक रेयर कंजेनिटल डिसीज होती है, जिसको मेडिकल लैंग्वेज में सेंट्रल हाइपोवेंटिलेशन कहते हैं। इसे ऑन्डाइन्स कर्स भी कहते हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का खतरनाक प्लान! इसके साथ मिलकर भारत पर बड़े हमले की योजना
इस बीमारी को ऑन्डाइन का शाप भी कहा जाता है। ऑन्डाइन्स में इंसान सोते-सोते सांस लेना बंद कर देता है। एक अनुमान के अनुसार, दुनिया के केवल 1500 लोगों को ये बीमारी है। जब ये बीमारी रूप में रहती है, तो सोते समय सांस लेने में दिक्कत होती है और अच्छी नींद नहीं हो पाती।
यह भी पढ़ें: कमलेश मर्डर केस: अब सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह मचा हड़कंप
ऐसा ही एक मामला कुछ समय पहले इंग्लैंड से सामने आया था। यहां लियाम डर्बीशायर ऑन्डाइन्स कर्स नाम की इस बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि, आज से कई साल पहले डॉक्टर्स ने कहा कि उनके पास जीने को सिर्फ़ 6 सप्ताह हैं लेकिन उन्होंने सबको मात दे दी।
यह भी पढ़ें: India vs South Africa: रोहित शर्मा का नया कारनामा, बीच मैच में किया ये काम
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!