TRENDING TAGS :
थाने में लगा युवक को करंट, घरवाले बोले- पुलिस ने दी थर्ड डिग्री
फतेहपुर: खागा कोतवाली में एक लड़का करंट की चपेट में आकर झुलस गया। हालत गंभीर होने पर उसे सदर हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया। विक्टिम के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने विक्टिम को मारा पीटा है और उसे टॉर्चर कर थर्ड डिग्री दी है।
थाने में लगा करंट
-पवन वर्मा (22) का पड़ोसी मुकेश चौरसिया से जमीनी विवाद चल रहा था।
-इसी संबंध में आईजीआरएस की शिकायत पर सिपाही माया शंकर रविवार को दोपहर करीब 2 बजे पवन को कोतवाली ले गए थे।
-थाने में ही पवन वर्मा करंट में चिपक गया।
-आनन-फानन में इलेक्ट्रिसिटी बंद कर पवन को करंट से छुड़ाया गया।
-हालत गंभीर देख विक्टिम को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
विक्टिम के पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप
-विक्टिम के पिता का कहना है जिस समय पवन को सिपाही घर से ले गए उस समय घर में कोई नहीं था।
-पुलिस ने करंट लगने की सूचना दी।
-विक्टिम पवन के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने थाने में ही पवन को करंट लगाकर पट्टों से पिटाई की।
-जिसके निशान पवन के शरीर पर मौजूद हैं।
-कोतवाली प्रभारी श्रीप्रकाश यादव का कहना है थाने के बरामदे में लटकते बिजली के तार में हाथ छूने से पवन करंट की चपेट में आ गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!