TRENDING TAGS :
तेज रफ्तार बस से कुचल कर युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने बस फूंकी
कानपुर: दादानगर में एक अनियंत्रित बस ने एक साइकिल सवार युवक को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गईl इसके बाद पास की ही एक फैक्ट्री के आक्रोशित कर्मचारियों और क्षेत्रीय लोगों ने बस में आग लगा दी और दादानगर हाइवे जाम कर दिया। बवाल की सूचना पर कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पंहुची, लेकिन स्थानीय लोगों ने देर तक दमकल को आग नहीं बुझाने दी। बाद में मुआवजे के ऐलान के बाद भीड़ शांत हुई।
मृतक के शव के पास बिलखते परिजन
रफ्तार ने ली जान
-सचेंडी के दिलीपपुर गांव का ब्रज किशोर (27) मंगलवार सुबह दादानगर में जूते की फैक्ट्री में काम पर आ रहा था।
-दादा नगर की तरफ से आती एक तेज रफ़्तार बस ने कोटि चौराहे के पास ब्रज किशोर को कुचल दिया और भागने लगा।
-वहां मौजूद कर्मचारियों ने बस को रोक कर आग के हवाले कर दियाl और वहां से गुजरने वाले वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया ।
तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया
मुआवजे की मांग
-हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।
-शुरू में लोगों ने दमकलकर्मियों को आग नहीं बुझाने दी। वे मुआवजे की मांग कर रहे थे।
-काफी देर बाद जब तक दमकल आग बुझा पाती, बस जलकर खाक हो चुकी थी ।
भीड़ ने सड़क जाम करके मुआवजे की मांग की
परिवार को आर्थिक सहायता
-मृतक के पिता ने बताया कि पुलिस ने मुवावजे का भरोसा दिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
-फैक्ट्री मालिक अनिल खेमका ने भी मृतक के परिवार को 2 लाख की सहायता देने का आश्वासन दिया है।
-बस मालिक ने मृतक परिवार को एक लाख रूपए नकद की आर्थिक मदद दी है।
-मौके पर पहुचे सिटी मजिस्ट्रेट अमर लाल सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री रहतकोष से भी आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!