Uttarakhand News: सीएम धामी का उत्तराखंड को ई-रुपी के साथ चार कृषि योजनाओं का तोहफा

Uttarakhand News: राज्य की कृषि व्यवस्था को नई दिशा देने के लिए चार महत्वाकांक्षी कृषि नीतियों (कीवी नीति, ड्रैगन फ्रूट, सेब कटाई उपरांत तुड़ाई योजना और बाजरा मिशन) का शुभारंभ भी किया गया।

Newstrack Network
Published on: 17 May 2025 9:32 PM IST
Uttarakhand News
X

Uttarakhand News (Social Media)

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सचिवालय में आधुनिक तकनीक पर आधारित ‘ई-रुपी’ प्रणाली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की कृषि व्यवस्था को नई दिशा देने के लिए चार महत्वाकांक्षी कृषि नीतियों (कीवी नीति, ड्रैगन फ्रूट, सेब कटाई उपरांत तुड़ाई योजना और बाजरा मिशन) का शुभारंभ भी किया गया।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार जल्द ही राज्य में पुष्प और शहद नीति तैयार करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-रुपी प्रणाली राज्य के खाद्यान्न उत्पादकों के लिए एक नई पहल है। ई-रुपी प्रणाली किसानों के लिए पारदर्शी, तेज और बिचौलिया मुक्त डिजिटल भुगतान का नया माध्यम बनेगी। इस प्रणाली के तहत पायलट परियोजनाओं में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी की राशि ई-वाउचर (एसएमएस या क्यूआर कोड) के माध्यम से सीधे उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी, जिसका उपयोग वे अधिकृत केंद्रों या विक्रेताओं से खाद, बीज, दवा आदि खरीदने में कर सकेंगे।

अफसरों को दिये गांव गांव जागरुकता के निर्देश

ई-रुपी प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को जागरूक करें, ताकि वे इस तकनीक का समुचित लाभ उठा सकें। इन सभी पहलों का उद्देश्य राज्य के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कृषि एवं रोजगार को सुदृढ़ करना है, ताकि पलायन जैसी समस्याओं पर भी प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। ये योजनाएं उत्तराखंड को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं कृषि में अग्रणी राज्य बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी। सीएम धामी ने चार कृषि योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर कहा, ये सभी योजनाएं राज्य की कृषि विविधता को बढ़ावा देंगी और किसानों की आय बढ़ाने का आधार बनेंगी।

सीएम ने तिरंगा शौर्य यात्रा में भाग लिया

सीएम धामी ने उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान द्वारा किए गए आक्रमण को प्रभावी ढंग से खदेड़ने के लिए समर्पित थी। तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी से शहीद पार्क तक आयोजित की गई थी। युवाओं, महिलाओं, पूर्व सैनिकों सहित हजारों नागरिकों ने तिरंगे के साथ पदयात्रा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे पर हमला करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले बहादुर सैनिकों को सलाम किया और कहा कि भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story