TRENDING TAGS :
CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा-युवा जवानों से लें प्रेरणा
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami homage to the martyred soldiers by laying a wreath...
CM धामी ने शहीदों को को दी श्रद्धांजलि ( social media)
उत्तराखंड में सैनिकों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा है की 'देश की रक्षा के लिए हमारे शहीद जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। आज युवाओं को इन जवानों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने यह सब बाते देहरादून में चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल में कहीं।
यह नेता भी रहें मौजूद
उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहीद सैनिकों की स्मृतियों को संजोने के लिए देहरादून में भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सैन्यधाम को प्रदेश के पांचवे धाम की संज्ञा दी है। उन्होंने बताया कि आगामी सितंबर में समूचे राज्य में सैनिक सम्मान यात्रा भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय भी मौजूद थे।
सैन्यधाम बनाने की तरफ भी सरकार ने बढ़ाया कदम
बता दें कि एक तरफ देहरादून में शौर्य स्थल का निर्माण किया जा रहा है। दूसरी तरफ सैन्यधाम बनाने की तरफ भी सरकार ने कदम बढ़ाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!