हरिद्वार कुम्भः मायादेवी व भैरव मन्दिर होंगे भव्य, ऊंचाई बढ़ाने का शासनादेश

मायादेवी व भैरव मंदिर की उर्चा 51फीट है, जिसे 271 फुट तथा 191फुट किए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को दिया गया था। जिस पर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में पारित कर शासनादेश जारी कर दिया हैं जो आज अखाड़े को प्राप्त हुआ है।

Newstrack
Published on: 5 Dec 2020 10:01 PM IST
हरिद्वार कुम्भः मायादेवी व भैरव मन्दिर होंगे भव्य, ऊंचाई बढ़ाने का शासनादेश
X
Maya Devi and Bhairav ​​temples will be grand in Haridwar, height will be increased

हरिद्वार। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में शासकीय निधि से चल रहे हरिद्वार कुम्भ मेला 2021 के निर्माण कार्यों का शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत,अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

मेलाधिकारी ने लिया निर्माण का जायजा

मेलाधिकारी दीपक रावत ने श्रीमहंत हरिगिरि महाराज तथा अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी से निर्माणाधीन कोठार, भण्डार तथा अन्य निर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता, साईट प्लान, मानचित्र आदि को भी परखा।

श्री रावत ने विगत दिनों उत्तराखण्ड मंत्रीमण्उल की बैठक में श्रीमायादेवी मन्दिर तथा श्री आनंद भैरव मन्दिर के शिखरों की ऊंचाई बढ़ाए जाने का पारित प्रस्ताव का शासनादेश भी श्रीमहंत हरिगिरि महाराज को सौंपा तथा उनके व अखाड़े के अन्य साधुओं के साथ मायादेवी मन्दिर व भैरों मन्दिर के शिखरों का भी मुआयना किया।

सर्वांग शक्तिपीठ है मायादेवी

श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने मेलाधिकारी को मायादेवी मन्दिर के पौराणिक महत्व को बताते हुए कहा कि मायादेवी मन्दिर 51शक्तिपीठों में से एक सिद्व शक्तिपीठ है। जहां कनखल में दक्ष राजा के यज्ञ विध्वंस के पश्चात वहां से सती का शव लेकर यहां बैठे थे। चूकि यहां पर वह सती के सर्वांग शरीर के साथ विराजमान हुए थे, इसलिए यह सर्वाग शक्तिपीठ मानी जाती है।

haridwar kumbh

उन्होने बताया वर्तमान में इन सिद्वशक्ति पीठों की उर्चा 51फीट है, जिसे 271 फुट तथा 191फुट किए जाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को दिया गया था। जिस पर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में पारित कर शासनादेश जारी कर दिया हैं जो आज अखाड़े को प्राप्त हुआ है।

शीघ्र बनेगा भव्य मंदिर

अब शीघ्र ही मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी। मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़े में चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया मायादेवी मन्दिर तथा भैरव मन्दिर की उचाई बढ़ाने का शासनादेश श्रीमहंत हरिगिरि महाराज को सौप दिया गया है। इस शासनादेश में दी गयी औपचारिकताओं को पूरा कर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें हरिद्वार कुंभः दण्डी स्वामियों ने शिविर के लिए मांगी 50 लाख वर्गफुट जमीन

इससे पहले जूना अखाड़े पहुचने पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिद्वपीठ मायादेवी तथा भैरों मन्दिर में पूजा अर्चना की। अखाड़े के वयोवृद्व पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि महाराज को शाल ओढाकर श्री रावत ने आर्शीवाद प्राप्त किया तथा कुम्भ मेला 2021 सकुशल,निर्विध्न सम्पन्न होने की कामना की।

श्रीमहंत हरिगिरि महाराज तथा श्रीमहंत महेशपुरी ने मेलाधिकारी को माता की चुनरी व प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर कोठारी महंत लालभारती, थानापति महंत नीलकंठ गिरि, कारोबारीमहंत महादेवानंद गिरि, महंत पशुपति गिरि, महंत रणधीर गिरि, महंत राजेन्द्र गिरि, महंत विवेक पुरी, महंत आजाद गिरि आदि मौजूद रहे।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!