TRENDING TAGS :
उत्तराखण्ड: लखवाड़ और व्यासी परियोजना तय समय पर पूरा करने के निर्देश
उत्तराखण्ड मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने 14जनवरी को लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना (300 मेगावाट) के कार्यस्थल का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने परियोजना के पूर्व में निर्मित भूमिगत विद्युत गृह गुफा और बांध के लिए किए गये कार्यो का निरीक्षण किया।
देहरदून: उत्तराखण्ड मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने 14जनवरी को लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना (300 मेगावाट) के कार्यस्थल का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने परियोजना के पूर्व में निर्मित भूमिगत विद्युत गृह गुफा और बांध के लिए किए गये कार्यो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण केदौरान यूजेवीएन लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना (300मेगावाट) एवं किशाउबहुउद्देशीय परियोजना (660मेगावाट) पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। परियोजनाओं से उत्तराखण्ड एवं अपर यमुना रिवर बोर्ड के घटक राज्यों को होने वाले विभिन्न लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गयी।पावरहाउस व बयासी बांध का निरीक्षण किया। निगम अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने व्यासी परियोजना को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
इस अवसर पर यूजेवीएन लिमिटेड के एसएन वर्मा, प्रबन्ध निदेशक, संदीप सिंघल, निदेशक (परियोजनायें), राजीव अग्रवाल, अधिशासी निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!