TRENDING TAGS :
उत्तराखंड के बड़बोले खेल मंत्री विवादित बयान पर अड़े
उत्तराखंड के बड़बोले खेल मंत्री अरविंद पांडेय खेल संघों द्वारा महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण पर दिये गये अपने विवादित बयान पर कायम हैं। इससे उत्तराखंड में एक नया विवाद खड़ा
देहरादून: उत्तराखंड के बड़बोले खेल मंत्री अरविंद पांडेय खेल संघों द्वारा महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण पर दिये गये अपने विवादित बयान पर कायम हैं। इससे उत्तराखंड में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। खेल मंत्री ने दोहराया है कि उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं कि महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण हुआ है लेकिन वे इस मामले में कार्रवाई इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि इनमें से कई के विवाह हो चुके हैं और ऐसे में वह नहीं चाहते कि किसी की जिंदगी बर्बाद हो।
उन्हीं की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि सवाल यह है कि मंत्री ने इस बयान से तमाम विवाहित महिला खिलाड़ियों के चरित्र को तो संदिग्ध कर ही दिया है अब वह सबूत न देकर कहना क्या चाहते हैं। खेल मंत्री का व्यवहार गैरजिम्मेदाराना है। उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने खेल मंत्री व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सरकार व खेल मंत्री महज बातें न करें बल्कि अगर उनके पास इसके सबूत हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर कर उन्हें जेल में डालें।
प्रीतम सिंह ने इस मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी आड़े हाथों लिया। सीएम ने कहा था कि वह गुजरात में थे, इसलिए उन्हें खेल मंत्री ने क्या कहा, पता नहीं। प्रीतम सिंह ने कहा कि यह हास्यास्पद है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!