TRENDING TAGS :
Lucknow News: चौकी में दरोगा का कैप लगाकर वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, सिपाही सस्पेंड
Lucknow News: सिपाही अंकुर दुबे के साथ शिवा का चौकी में बर्थडे मनाने की फोटो भी हुई थी वायरल हुई थी। शिवा सिपाही अंकुर दुबे का परिचित था।
Lucknow News: हजरतगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज पुलिस चौकी में दरोगा की कैप लगाकर रील बनाने का विडियो बनाने वाले वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट करके जेल भेज दिया। युवक ने सुल्तानगंज चौकी पर दरोगा की कैप लगाकर रील बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था। आरोपी का नाम शिवा है। वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक ने सिपाही अंकुर दुबे को सस्पेंड कर दिया। सिपाह और आरोपी पर यह कार्रवाई विभागीय जांच के बाद की गई। बता दें की सिपाही अंकुर दुबे के साथ शिवा का चौकी में बर्थडे मनाने की फोटो भी हुई थी वायरल हुई थी। शिवा सिपाही अंकुर दुबे का परिचित था। मिली जानकारी के अनुसार अंकुर दुबे के बुलाने पर शिवा के साथ ग्रुप आता था। सिपाही से चौकी क्षेत्र में पब्लिक परेशान थी। एसीपी हजरतगंज की जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्यवाही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!