Video: सावधान! पानी की बोतल से कार में लगी आग, देखें कैसे मिनटों में जलकर हुई खाक

Mathura Video: थाना राया क्षेत्र के अलीगढ़ मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के समीप एक सैंट्रो कार में अचा नक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही क्षणों में कार जलकर के राख हो गई।

Nitin Gautam
Published on: 12 Jun 2022 8:38 PM IST
X

धूं - धूं कर जलती कार ( फोटों वायरल वीडियो)


Mathua Car Fire Video: मथुरा के थाना राया क्षेत्र के अलीगढ़ मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के समीप एक सैंट्रो कार में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही क्षणों में कार जलकर के राख हो गई। जानकारी के मुताबिक हरिओम सिंह निवासी धाना तेजा रिफाइनरी अपने साथियों के साथ किसी कार्य से अलीगढ़ जा रहे थे तभी कोयल रेलवे फाटक के समीप कार में अचानक आग लग गई और कार जलकर राख हो गई।

स्थानीय लोगों ने कार में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ सकी. कार चालक हरिओम ने बताया कि वह अलीगढ़ जा रहे थे तभी कोयल रेलवे फाटक के समीप उन्होंने दुकान से पानी की बोतल लेने के लिए अपनी कार को रोक दिया वहीं नीचे कूड़ा जल रहा था और उन्होंने उसका ध्यान नहीं किया और कूड़े से कार में आग लग गई और कार जलकर के राख हो गई।

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!