TRENDING TAGS :
Shamli: देर रात बिजली विभाग व विजिलेंस की रेड, 3 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई
Shamli News: विभाग की टीम ने मौके पर ही इस पूरे मामले का खुलासा किया और चोरी पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
Shamli News: बिजली विभाग ने बीती रात शहर में जोरदार कार्रवाई की। दरअसल लंबे समय से विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। इसी सूचना पर बिजली विभाग ने देर रात अलर्ट होकर कार्रवाई की और शहर के अलग-अलग मोहल्लों में छापेमारी की।
तीन घंटे तक लगातार चेकिंग अभियान
आपको बता दें मामला जनपद शामली शहर में लगभग 50 से ज्यादा घरों पर विजिलेंस टीम और बिजली विभाग ने छापेमारी की मोहल्ला वासियो में हड़कंप मच गया । इस दौरान करीब तीन घंटे तक लगातार चेकिंग अभियान चलता रहा। जांच के दौरान तीन घरों में सीधी लाइन से बिजली चोरी करते हुए उपभोक्ता पकड़े गए। विभाग की टीम ने मौके पर ही इस पूरे मामले का खुलासा किया और चोरी पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ मुख्यालय से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी हाल में बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं पर चोरी की पुष्टि होगी, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। यही नहीं, जिन घरों या दुकानों पर बकाया बिल रुका हुआ है, उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।
पूरी कार्रवाई की गई
एसडीओ शामली और विजिलेंस टीम के साथ मिलकर यह पूरी कार्रवाई की गई। खास बात यह रही कि विभाग ने इस बार रात के समय भी छापेमारी की, ताकि चोरी करने वालों को रंगे हाथ पकड़ा जा सके। टीम का कहना है कि अब दिन और रात दोनों समय चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।
अधिकारियों ने साफ किया है कि यदि कोई उपभोक्ता बिना जानकारी दिए चोरी से कनेक्शन जोड़ता है या बिल बकाया छोड़कर बिजली का इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग के मुताबिक, अब रोजाना रात में कम से कम तीन घंटे तक रैंडम चेकिंग की जाएगी। जिन इलाकों से चोरी की सूचना मिलेगी, वहां टीम तत्काल पहुंचकर छापेमारी करेगी। इस कार्रवाई से उन उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है, जो लंबे समय से चोरी के सहारे बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली चोरी के कारण ईमानदारी से बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार पड़ता है, ऐसे में विभाग की यह कार्रवाई बिलकुल सही है। बिजली विभाग का यह भी कहना है कि अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पहले जहां केवल दिन के समय चेकिंग होती थी, वहीं अब रात को भी टीम अलर्ट रहेगी।
शामली में हुई इस बड़ी कार्रवाई से साफ संदेश दिया गया है कि शासन की सख्त नीति के तहत बिजली चोरी रोकना ही विभाग की प्राथमिकता है। आने वाले दिनों में और भी छापेमारी की जाएगी और जिन लोगों के खिलाफ सबूत मिलेंगे, उन पर एफआईआर दर्ज करके सख्त कदम उठाए जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!