Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
Harsh Firings Video: रायबरेली में बर्थडे मना रहे युवाओं के ग्रुप ने की हवाई फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
Harsh Firings Video: रायबरेली में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। तस्वीरों में देखने पर असलहा भी कंट्री मेड लग रहा है।
Pistol Firings In Birthday Celebration (Image Credit-Newstrack)
Harsh Firings Video: रायबरेली में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि युवाओं का ग्रुप तेज़ धुन में बज रहे गानों के बीच केक काट रहे हैं। इसी ग्रुप का एक युवक ठीक उस वक्त फायर करता है जब बर्थडे ब्वाय मोमबत्ती फूंक मारकर बुझा रहा है। तस्वीरों में देखने पर असलहा भी कंट्री मेड लग रहा है। इतना ही नहीं,वीडियो बनाने के बाद किसी संजीत यादव नाम के लड़के ने इसे अपने एफबी स्टेटस पर पोस्ट भी किया है। वीडियो मिल एरिया थाना इलाके के लंबरदार के पुरवा का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!