TRENDING TAGS :
Varanasi News: जिला मुख्यालय पर करणी सेना का प्रदर्शन, सपा नेताओं पर फूटा गुस्सा
Varanasi News: करणी सेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा और संदीप मिश्रा के कथित विवादित बयानों को लेकर फूटा।
Varanasi News: करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आज जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने किया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा और संदीप मिश्रा के कथित विवादित बयानों को लेकर फूटा।
राकेश रघुवंशी ने सपा नेताओं पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “करणी सेना से जो उलझा है, हम लोगों ने उसे अच्छे से सुलझा दिया है। पिछली बार बीजेपी को समझाया था, अबकी बार सपा साफ हो जाएगी।” रघुवंशी ने आगे कहा कि रामजीलाल सुमन की सुरक्षा के लिए तीन लेयर की घेराबंदी थी, बावजूद इसके वह बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी करणी सेना ने तीखा हमला बोला। रघुवंशी ने कहा, “अगर अखिलेश यादव चाहते तो विवाद बहुत पहले खत्म हो जाता। वोट बैंक की राजनीति के चलते दलित बनाम ठाकुर का माहौल बनाया गया है।” उन्होंने सपा नेता हरीश मिश्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हरीश मिश्रा के DNA की जांच होनी चाहिए।”
करणी सेना के प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। रघुवंशी ने कहा, “अगर हमें जिंदा जलाने से राष्ट्र का विकास होता है तो हम बलिदान देने को तैयार हैं।”