Madhubani Bihar: पारसमणिनाथ मंदिर का Religious tour, जानें इसकी खासियत

इतिहास के दृष्टिकोण से देखें तो बाबा के मंदिर का गुम्बज बहुत बड़े घंटे के आकार में था जिसके ऊपर का वह त्रिशूल आज भी वहां रखा हुआ है।

Sandeep Kashyap
Published on: 18 April 2022 6:49 PM IST
X

Madhubani Bihar Parasmaninath Temple बिहार के मधुबनी जिला के रहुआ-संग्राम गांव में बाबा पारसमणि नाथ धाम है। इतिहास के दृष्टिकोण से देखें तो बाबा के मंदिर का गुम्बज बहुत बड़े घंटे के आकार में था जिसके ऊपर का वह त्रिशूल आज भी वहां रखा हुआ है। गुम्बज के ठीक नीचे विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के शक्ल में विशिष्ट ईटों से बना हुआ था। नीचे की दिवालें अलौकिक लाल मिट्टी की ईंटों से धूमन (सीमेंट की जगह) पर जोड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर जब बहुत पुराना हो गया था तो पंडा जी ईटों के बीच से धूमन निकालकर बाबा को धूप देते थे। जिसकी आवाज आस-पास के गांव तक पहुंचती थी यह घंटा तथा सदियों से पूजित महादेव को भी चोर चुराकर ले गए। कहा जाता है की भूकंप में सारे गांव के सभी मकान को पूर्ण सुरक्षित रखकर मात्र अपने मंदिर को बाबा ने भूकंप के हवाले कर दिया जिसके बाद नया मंदिर बनाया गया। NEWSTRACK बिहार के साथ के सफर में मधुबनी जिला सभी ऐतिहासिक स्थल के साथ-साथ ऐतिहासिक मंदिरों के बारे में हम आपको लगातार बताते जा रहे हैं इसी कड़ी में हम पहुंचे रहुआ-संग्राम के पारसमणि नाथ धाम और मंदिर के पंडित जी से बात की उन्होंने बताया कि यहां सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!