Aligarh News:-वेज फास्टफूड की जगह भेजा नॉनवेज फास्टफूड, ऑनलाइन फास्टफूड मंगाना पड़ा भारी

Aligarh News: अधिवक्ता की तबीयत बिगड़ गई क्योंकि अधिवक्ता नॉनवेज नहीं खाती थी। इस बात को लेकर अधिवक्ता के द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री को शिकायत की है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 16 April 2025 3:05 PM IST
X

Aligarh News:-शहर की थाना सासनी गेट निवासी एक अधिवक्ता को ऑनलाइन फास्ट फूड मांगना भारी पड़ गया। अधिवक्ता ने बताया कि उसके द्वारा शनिवार हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर अलीगढ़ के प्रतिष्ठित VIP पिज़्ज़ा हट से फास्टफूड आर्डर किया था। अधिवक्ता के घर जब वह फास्टफूड पहुंचा तो अधिवक्ता ने फास्ट फूड खोला और खाने के लिए परोसा तो देखा कि फास्ट फूड में अजीब सा लगा, जब अधिवक्ता ने उस फास्टफूड को खाया तो उन्हें खाने में भी अजीब महसूस होने लगा, अधिवक्ता के द्वारा उस फास्टफूड को अपने परिवार को दिखाया तो परिवार वालों ने उस फास्टफूड को गहनता से देखा तो वह नॉनवेज फास्टफूड था। जब इस बात की जानकारी VIP पिज़्ज़ा हट मालिक से ली गई तो उन्होंने बताया कि उनके जहां जो फास्टफूड का पार्सल पहुंचा है वह नॉनवेज है। यह सुनकर अधिवक्ता की तबीयत बिगड़ गई क्योंकि अधिवक्ता नॉनवेज नहीं खाती थी। इस बात को लेकर अधिवक्ता के द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री को शिकायत की है। अब इस पूरे मामले में यह देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा किस तरह की कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story