TRENDING TAGS :
सऊदी अरब में फंसीं 56 प्रेग्नेंट नर्सें, हाईकोर्ट में याचिका दायर, की गई ये मांग
लॉकडाउन की वजह से सऊदी अरब में फंसी 56 गर्भवती नर्सों को वापस भारत लाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से सऊदी अरब में फंसी 56 गर्भवती नर्सों को वापस भारत लाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में अनुरोध किया गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण सऊदी अरब में 56 गर्भवती नर्सें फंसी हैं। इस नर्सों को वापस लाने के लिए कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे।
ये भी पढ़ें: कोरोना पर दलाई लामा का संदेश- छोड़ दें नकारात्मक सोच, वैज्ञानिक भी मान रहे ऐसा
18 मई को होगी सुनवाई
संयुक्त नर्स एसोसिएशन की तरफ से यह याचिका दायर की गयी है। एसोसिएशन द्वारा याचिका वेब¨लक के माध्यम से संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष दाखिल की गई और इसे 18 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। वकील सुभाष चंद्रन के माध्यम से दायर याचिका में मांग की गई है कि गृह मंत्रालय को मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया जाए।
ये भी पढ़ें: डिफेंस में FDI का कांग्रेस-सपा ने किया विरोध, पूछा- यही है आत्मनिर्भर होने की परिभाषा
इस याचिका में कहा गया है कि एसओपी के अनुसार गर्भवती महिलाओं के साथ उन लोगों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाए जिनकी सेहत सही नहीं है। याचिका में कहा गया है कि कई गर्भवती नर्सें गर्भावस्था की तिमाही हैं। ऐसे में इन नर्सों को चिकित्सका के साथ मानसिक सहायता की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के चेहरे पर काट लिया कुत्ता, हुआ ऐसा हाल कि करना पड़ा ये
याचिका में यह भी कागा गया है कि ये महिलाएं सऊदी अरब में अकेली रह रही हैं क्योंकि उनके जैसे स्टाफ नर्सों को पारिवारिक स्थिति का वीजा नहीं दिया गया था। एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि 19 मई से 23 मई के बीच'वंदे भारत मिशन'के दूसरे चरण में गर्भवती नर्सों को वापस लाने के संबंध में केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए।
ये भी पढ़ें: डिफेंस में FDI का कांग्रेस-सपा ने किया विरोध, पूछा- यही है आत्मनिर्भर होने की परिभाषा
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा पहुंचे सीएम कार्यालय
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!