TRENDING TAGS :
Afghanistan-Taliban: तालिबान ने दुनिया से की उसे मान्यता देने की मांग, किए ये बड़े वादे
Afghanistan-Taliban News: अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया से कई बड़े वादे किए हैं.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Afghanistan-Taliban News: अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान पहली बार मीडिया के सामने मुखातिब हुआ और अपनी बातें रखीं। मंगलवार को तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने काबुल से प्रेस कॉन्फ्रेंस (Taliban Press Conference) की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उसे मान्यता देने की मांग की है।
इस दौरान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि हम सभी देशों को भरोसा देते हैं कि उनके दूतावास और लोगों की सुरक्षा की जाएगी। यही नहीं तालिबान ने यह भी कहा है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। इसके अलावा तालिबान ने यह भी वादा किया है कि वह महिलाओं, प्रेस को कुछ नियमों के साथ छूट देगा। तो चलिए जानते हैं कि तालिबान ने आखिर दुनिया से क्या वादे किए हैं।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान के वादे
अफगानिस्तान की मिट्टी का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा।
हमारी बहनों के लिए हम भेदभाव नहीं करेंगे। शरिया कानून के तहत उन्हें अधिकार और आजादी दी जाएगी और उनका ख्याल रखा जाएगा।
तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि हमारे राज में देश की आर्थिक स्थिति और लोगों का जीवन स्तर में सुधार आएगा।
किसी भी अंतरराष्ट्रीय दूतावास या संस्था को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उनकी तालिबान द्वारा सुरक्षा की जाएगी।
अफगानिस्तान में कोई किसी को किडनैप नहीं कर सकेगा या किसी की जान नहीं ले सकेगा। तालिबान के राज में सुरक्षा को बढ़ाने पर काम किया जाएगा।
हम मीडिया के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्हें हमारी मान्यताओं और इस्लामिक मान्यताओं का ख्याल करना होगा।
तालिबान ने अफगानिस्तान की जनता से कहा कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। तालिबान सबको सुरक्षा देगा।
प्रवक्ता ने कहा तालिबान की प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाने की है, जिसके बाद लोग शांति से रह सकेंगे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!