ओबामा ने भारत से रिश्ते किए और मजबूत, जाते-जाते पाक पर दिखाई ये सख्ती

aman
By aman
Published on: 24 Dec 2016 8:22 PM IST
ओबामा ने भारत से रिश्ते किए और मजबूत, जाते-जाते पाक पर दिखाई ये सख्ती
X

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2017 के 618 अरब डॉलर के रक्षा बजट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ओबामा के हस्ताक्षर करते ही अब यह कानून बन गया है। इसमें भारत के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ाने का प्रावधान है। इसमें यह भी प्रावधान किया गया है कि पाकिस्तान को करीब आधा वित्त पोषण इस सत्यापन के बाद मिलेगा कि वह हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है।

बराक ओबामा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय रक्षा अधिकरण कानून (एनडीएए) 2017 पर दस्तखत किए। इसमें रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से भारत को अमेरिका के 'प्रमुख रक्षा भागीदार' के रूप में पहचान के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

भारत से बेहतर संबंध पर जोर

सेनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी के चेयरमैन जॉन मैक्कैन ने 2017 के बजट की खास बातों को जारी किया। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका और भारत के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ेगा। बजट में प्रशासन से यह कहा गया है कि दोनों देशों की एजेंसियों के बीच बेहतर सामंजस्य के जरिए अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों को मजबूत करने, रक्षा क्षेत्र से जुड़े अधिग्रहण और तकनीक को मजबूत और सुनिश्चित करने के लिए अलग से किसी शीर्ष अधिकारी को नियुक्त किया जाए। इससे दोनों देशों के बीच लंबित मसलों को हल करने, सुरक्षा सहयोग बढ़ाने और साझा-उत्पादन के मौके बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पाक को वित्तीय मदद के लिए माननी होगी शर्तें

इस बजट के मुताबिक पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से मिलने वाली वित्तीय मदद तभी मिलेगी, जब वह हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कड़े कदम उठाने के सबूत देगा। कोअलिशन सपोर्ट फंड यानि सीएसएफ के तहत पाकिस्तान को अमेरिका से 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद मिलनी है। इनमें से 40 करोड़ डॉलर की मदद पाने के लिए पाकिस्तान पर चार शर्तों को पूरा करना होगा।

कांग्रेस में इसे प्रमाणित करना होगा

अमेरिकी रक्षा मंत्री को कांग्रेस में इसे प्रमाणित करना होगा कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सैन्य कार्रवाई कर रहा है साथ ही यह दिखाना होगा कि इस्लामाबाद हक्कानी नेटवर्क को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने से रोकने के वादे को निभाते हुए कदम उठाए हैं।

आईएस से निपटने के लिए 1.2 अरब डॉलर

साल 2017 के लिए अमेरिकी रक्षा बजट में आतंकी संगठन आईएसआईएल से निपटने के लिए 1.2 अरब डॉलर का फंड रखा गया है। बराक ओबामा फिलहाल हवाई में छुट्टियां मना रहे हैं। ओबामा ने शुक्रवार को एनडीएए-2017 पर हस्ताक्षर किए।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!