Pahalgam Attack: एक ही दिन में गायब हो गई बिलावल भुट्टो की हेकड़ी, भारत के कड़े रुख से लगाने लगे बातचीत की गुहार

मोदी सरकार के कड़े फैसलों के बाद अब बिलावल भुट्टो की हेकड़ी निकली गई। दरअसल, अब भुट्टो भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों को बातचीत से सुलझाने की गुहार लगा रहे हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 27 April 2025 5:18 PM IST
Bilawal Bhutto Zardari pleading for talks after Indias tough stand in pahalgam terror attack
X

भारत की ललकार से बिलावल भुट्टो के बदले सुर

Pahalgam Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव चरम पर पहुंच चुका है। मोदी सरकार के कड़े फैसलों से पाकिस्तान की हालत पतली होने लगी है। एक दिन पहले धमकी भरे अंदाज में बात करने वाले पाकिस्तान से पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी की हेकड़ी भी अब गायब हो गई है। अब वे भारत और पाकिस्तान के बीच सारे विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने की गुहार लगाने लगे हैं।

जानकारों का मानना है कि भारत की ओर से बड़ी कार्रवाई की आशंका के कारण पाकिस्तान अब बैकफुट पर आ गया है और तनाव को कम करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। दूसरी ओर पहलगाम हमले से पहले से ही भारत का यह रुख रहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना नहीं छोड़ता, तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती।

बिलावल भुट्टो ने लगाई बातचीत की गुहार

पाकिस्तान के एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बिलावल भुट्टो ने कहा कि बातचीत के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को कम किया जाना चाहिए मगर भारत इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने बातचीत की पेशकश की थी मगर भारत सरकार ने इसे ठुकरा दिया है। भारत के रुख से साफ हो गया है कि उसे बातचीत मंजूर नहीं है।

दरअसल पाकिस्तान हमेशा दोहरा खेल खेलता रहा है। एक ओर वह आतंकवाद को बढ़ावा देने में जुटा हुआ है तो दूसरी ओर बातचीत का नाटक कर रहा है। पाकिस्तान सरकार की बातचीत वाली नौटंकी का भारत पर कोई असर नहीं पड़ा है।

भारत सरकार के रुख से साफ हो गया है कि अब पाकिस्तान को आतंकी हमले के बाद कड़ा जवाब मिलेगा। बिहार की रैली के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी भारत की ओर से कड़ा एक्शन लेने की बात दोहराई है।

हमले में पाक का हाथ होने के पुख्ता सबूत

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। जांच एजेंसियों ने भी साफ कर दिया है कि इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए इस हमले के दौरान 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे देश में जबर्दस्त गुस्सा दिख रहा है। हमला के बाद मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने के साथ पांच बड़े फैसले किए हैं जिससे पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है।

भारत की ओर से कड़ा फैसला लिए जाने के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से भी कई कदम उठाए गए हैं। ऐसे में अब दोनों देशों के बीच बातचीत के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई समेत और भी बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

सिंध की रैली में दी थी खून बहाने की धमकी

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने शुक्रवार को अपने गृह प्रांत सिंध में एक रैली के दौरान भारत को धमकी दी थी। उनका कहना था कि अगर भारत की ओर से पानी को रोका गया तो खून की नदियां बहेंगी। उनका कहना था कि सिंधु हमारी थी और हमारी ही रहेगी। इसमें या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून। एक दिन पहले धमकी भरे अंदाज में बात करने वाले बिलावल भुट्टो की हेकड़ी अब गुम हो गई है और अब वे बातचीत की गुहार लगाने लगे हैं।

बिलावल भुट्टो के इस बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का कहना था कि दुनिया में ऐसे राजनेताओं की मौजूदगी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पाकिस्तान को निराश देश बताते हुए कहा कि उसका काम सिर्फ आतंकवाद फैलाना है। वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के सारे रास्ते पहले से ही बंद रहे हैं। पाकिस्तान शुरू से ही कश्मीर और भारत के अन्य स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में जुटा हुआ है और भारत का साफ रुख रहा है कि ऐसे में बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story