TRENDING TAGS :
कनाडा में रहने वाली 21 साल की भारतीय छात्रा की मौत, 2 युवकों की फायरिंग का बनी शिकार
कनाडा में एक भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई है। वह भारतीय छात्रा पंजाब की रहने वाली थी।
हरसिमरत रंधावा
Canada News: कनाडा के हैमिल्टन में एक भारतीय मूल की छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई है। छात्रा का नाम 21 साल की हरसिमरत रंधावा है, जो पंजाब के तरन तारन की रहने वाली है। वह कनाडा में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थी, लेकिन 2 युवकों के बीच हुई फायरिंग का शिकार बन गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरसिमरत रंधावा हैमिल्टन शहर के मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई करती हैं। वह रोजाना की तरह कॉलेज जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक एक कार सवार युवक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली हरसिमरत को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने क्या बताया?
हैमिल्टन पुलिस के मुताबिक, जैसे ही उन्हें अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास फायरिंग की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत हरसिमरत को अस्पताल भेजा, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज चेक की, तो उन्होंने देखा कि काली कार में बैठे एक युवक ने सफेद कार सवाल पर फायरिंग की। इस फायरिंग की घटना में एक गोली हरसिमरत को जा ली, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं फायरिंग के बाद दोनों कार सवार युवक मौके से फरार हो गए।
भारत की प्रतिक्रिया भी आई सामने
इस मामले पर टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से दुखी हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक वह निर्दोष थीं, जो 2 युवकों के बीच हुई फायरिंग का शिकार हो गई। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। और हम हरसिमरत के परिवार के संपर्क में हैं। हम उन्हें सभी जरूरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ है।'