TRENDING TAGS :
कांगो में नाव डूबी, 150 लोग लापता
नागरिक समाज के नेता डेल्फिन ब्रिंबी ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित रेडियो ओकेपी को बताया कि स्थानीय प्रशासन को क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने वाली नावों की निगरानी बढ़ानी होगी जो अक्सर ऐसे हादसों का शिकार होती हैं।
किंशासा: कांगो के पूर्वी हिस्से में किवु झील में नाव के डूबने के बाद से 150 लोग लापता हैं। देश के राष्ट्रपति ने यह जानकारी दी।
मोटरचालित नाव वाणिज्यक केंद्र गोमा की ओर जा रही थी जब सोमवार शाम यह डूब गयी। माना जा रहा है कि इसमें ज्यादातर व्यापारी सवार थे जो हर हफ्ते इससे यात्रा करते थे।
यह भी पढ़ें...तमिलनाडू की वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द, यह है बड़ी वजह
राष्ट्रपति फेलिक्स त्सिसेकेडी ने ट्वीट कर कहा है कि इस भीषण हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि चार शवों को मंगलवार शाम तक बरामद कर लिया गया, जबकि 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
यह भी पढ़ें...बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन गुरूवार को 7 बजे बाई रोड लखनऊ से गोरखपुर पहुंचेंगे
नागरिक समाज के नेता डेल्फिन ब्रिंबी ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित रेडियो ओकेपी को बताया कि स्थानीय प्रशासन को क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाने वाली नावों की निगरानी बढ़ानी होगी जो अक्सर ऐसे हादसों का शिकार होती हैं।
(भाषा)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!