नाक के स्प्रे से कोरोना खत्म, मिली दमदार दवा, कंपनी ने किया दावा

कनाडा की कंपनी सैनोटाइज (SaNOtize) का कहना है कि उनके इस स्प्रे से महामारी के लक्षणों की गंभीरता से बचाव मिलेगा।

Shreya
Published By Shreya
Published on: 13 April 2021 9:32 PM IST
नाक के स्प्रे से कोरोना खत्म, मिली दमदार दवा, कंपनी ने किया दावा
X

नाक के स्प्रे से कोरोना खत्म, मिली दमदार दवा, कंपनी ने किया दावा (सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश समेत दुनिया में एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ने लगा है। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसस, कनाडा की एक कंपनी ने नाक से डालने वाला एक ऐसा स्प्रे बनाया है, जिससे 99.99 फीसदी कोरोना वायरस खत्म हो जाता है। ये दावा किया गया है सैनोटाइज (SaNOtize) कंपनी की ओर से। कंपनी का कहना है कि उनके इस स्प्रे से कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज का वक्त कम हो जाएगा।

कनाडा की कंपनी सैनोटाइज (SaNOtize) का कहना है कि उनके इस स्प्रे से महामारी के लक्षणों की गंभीरता से बचाव मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि नाक में डालने वाला उनका ये स्प्रे हवा में ही कोविड-19 संक्रमण को खत्म करना शुरू कर देता है। इसके अलावा वह नाक के रास्ते फेफड़े तक को साफ करता है। इस ट्रायल अमेरिका और ब्रिटेन में सफल रहा है।

महामारी के जंग में मददगार स्प्रे (सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)

कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा हथियार

वही, यूके में ट्रायल्स के चीफ इन्वेस्टीगेटर डॉ. स्टीफन विन्चेस्टर का कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में ये स्प्रे सबसे बड़ा हथियार साबित होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दुनियाभर के तमाम देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ नाक से डालने वाली दवाओं को लेकर रिसर्च जारी है। कई कंपनियां इनका ट्रायल भी कर रही हैं। इसी क्रम में भारत में भी एक ऐसी ही दवा विकसित की जा रही है।

भारत बायोटेक भी विकसित कर रही ये वैक्सीन

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कोरोना के खिलाफ कोरोफ्लू (CoroFlu) नाम की वैक्सीन विकसित कर रहा है, जिसे इंसान की नाक में डाला जाएगा। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने इस वैक्सीन को अमेरिका, जापान और यूरोप में बांटने के लिए सभी जरूरी अधिकार प्राप्त कर लिए है। इस वैक्सीन का पूरा नाम कोरोफ्लूः वन ड्रॉप कोविड-19 नेसल वैक्सीन है।

Shreya

Shreya

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!