Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में 5.9 की तीव्रता के भूकंप से बांग्लादेश और भारत भी हिले

Earthquake in Afghanistan: बुधवार सुबह अफगानिस्तान में 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिसने तिब्बत बांग्लादेश समेत भारत के जम्मू कश्मीर को हिला दिया।

Shweta Srivastava
Published on: 16 April 2025 8:33 AM IST (Updated on: 16 April 2025 8:37 AM IST)
Earthquake in Afghanistan
X

Earthquake in Afghanistan (Image Credit-Social Media)

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आज सुबह भूकंप आया। इसके झटके इतने तेज थे कि इसका असर तिब्बत बांग्लादेश समेत भारत के जम्मू कश्मीर तक महसूस हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सेमीकोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट की माने तो अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया है। जो आज सुबह 4:43 पर आया। एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भूकंप 75 किलोमीटर की गहराई पर आया।

अफगानिस्तान में आया भूकंप

बुधवार का भूकंप हाल के दिनों में एशियाई क्षेत्रों में आए झटकों की श्रृंखला में से एक था। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, अफ़गानिस्तान मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र बना हुआ है। UNOCHA ने कहा कि अफ़गानिस्तान में लगातार आने वाले भूकंप से कमज़ोर समुदायों को नुकसान होता है, जो पहले से ही दशकों के संघर्ष और अविकसितता से जूझ रहे हैं और उनके पास एक साथ कई झटकों से निपटने की क्षमता भी नहीं है।

अफगानिस्तान में रहा है भूकंप का इतिहास

रेड क्रॉस का कहना है कि," अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप का इतिहास रहा है और हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है जहां हर साल भूकंप आते हैं। अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसमें एक फॉल्ट लाइन सीधे हेरात से होकर गुजरती है।

5.9 तीव्रता का भूकंप कितना हो सकता है खतरनाक

अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई है। जिसके माध्यम से इसे उच्च श्रेणी का भूकंप कहा जा सकता है। इस तीव्रता का भूकंप अगर किसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में आए तो भारी नुकसान भी हो सकता है। फिलहाल राहत की बात यह है कि अफगानिस्तान में किसी भी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले ताजिकिस्तान में 5.9 की तीव्रता वाला ही भूकंप आया था। पिछले दो दिनों में सेंट्रल एशिया देश में आया यह तीसरा भूकंप है। रविवार को ताजिकिस्तान में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसमें पहला झटका 6.01 और दूसरा 3.9 की तीव्रता वाला था।

म्यांमार में भी आया था भूकंप

गौरतलब है कि म्यांमार में भी इससे पहले भूकंप आया था। इस भूकंप ने म्यांमार में जान माल को काफी नुकसान पहुंचाया था। जिससे हजारों लोगों की जान चली गई थी वहीं कई लोग अभी भी लापता हैं। म्यांमार में आए भूकंप का असर थाईलैंड और भारत के भी कुछ हिस्सों में देखा गया था।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story